Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शब-ए-बरात पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, सेंट जोंस चौराहे से कलेक्ट्रेट तक वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 12:49 PM (IST)

    आगरा में शब-ए-बरात के मौके पर गुरुवार शाम चार बजे से सेंट जोंस चौराहे से कलक्ट्रेट के बीच वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। सिर्फ पैदल चलने वालों को ही आने-जाने दिया जाएगा। शहर में किसी भी भारी वाहन को 14 फरवरी की सुबह तक प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान नो एंट्री नहीं खुलेगी। वाहनों के आवागमन को मार्ग परिवर्तन किया गया है।

    Hero Image
    Agra News: शहर में 14 फरवरी की सुबह तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक

    जासं, आगरा: शब-ए-बरात के मौके पर गुरुवार शाम चार बजे से एमजी रोड पर सेंट जोंस चौराहे से कलक्ट्रेट के बीच वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। सिर्फ पैदल चलने वालों को ही आने-जाने दिया जाएगा। यह व्यवस्था जुलूस समाप्त होने तक रहेगी। शहर में किसी भी भारी वाहन को 14 फरवरी की सुबह तक प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये होगी आंतरिक व्यवस्था

    • ग्वालियर की तरफ से आने वाले इनर रिंग रोड से जाएंगे
    • सेंट जॉस से कलेक्ट्रेट तिराहे तक, पंचकुइयां से सुभाष पार्क और नालबंद तक सभी वाहनों का अवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
    • ग्वालियर की तरफ से आने वाले भारी वाहन रोहता दिगनेर मार्ग से एकता चौकी व तौरा चौकी से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे।
    • फतेहपुर सीकरी की तरफ से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकता होकर जाएंगे।
    • फतेहाबाद शमसाबाद जाने वाले भारी वाहन सैंया एवं रोहता नहर से होकर जाएंगे।
    • हाईवे पर अबुल उलाह दरगाह के सामने शब-ए-बरात में शामिल जुलूसों के आने के दौरान पुलिस बैरियर लगाकर वाहनों को रोक-रोककर निकालेगी
    • हाईवे से कोई भी भारी वाहन वाटर वर्क्स, सुल्तानगंज की पुलिया, खंदारी, भगवान टॉकीज, पत्थर घोड़ा, तोरा चौकी, बमरौली एकता चौकी और बोदला की तरफ से कोई भी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा। अगर कोई वाहन अंदर आया तो चौकी प्रभारी, यातायात उप निरीक्षक, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी जिम्मेदार होंगे।

    बाहरी मार्ग परिवर्तन व्यवस्था

    1. हाईवे पर वाहनों को आवागमन जारी रहेगा
    2. फिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की तरफ जाने वाले सभी वाहन रुनकता से दक्षिणी बाइपास होकर जाएंगे
    3. अलीगढ़ से फिरोजाबाद जाने वाले वाहन खंदौली, मुड़ी चौराहा होकर एत्मादपुर से हाईवे होकर जाएंगे।
    4. ग्वालियर और जयपुर से अलीगढ़ की तरफ जाने वाले सभी वाहन दक्षिणी बाइपास से होकर इनर रिंग रोड होकर यमुना एक्सप्रेसवे से जाएंगे।
    5. फतेहाबाद रोड व शमसाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन शहर में न आकर रिंग रोड से होकर जाएंगे।

    डीसीपी यातायात अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान नो एंट्री नहीं खुलेगी। वाहनों के आवागमन को मार्ग परिवर्तन किया गया है।

    जीवनी मंडी, बेलनगंज, काला महल क्षेत्र में आज और कल नहीं आएगा पानी

    जलकल विभाग द्वारा जीवनी मंडी क्षेत्र की कृष्णा कॉलोनी में 600 एमएम पाइप लाइन बदलने जाने का कार्य बुधवार सुबह से गुरुवार शाम तक होना है। इस दौरान जीवनी मंडी, कृष्णा कालोनी, गुदड़ी मंसूर खां, बेलनगंज, कालामहल क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी। जलकल विभाग आवश्यता अनुसार इन क्षेत्रों में टैंकरों से पानी उपलब्ध कराएगा।

    ये भी पढ़ेंः Firozabad Accident: बेटी की विदाई कराने जा रहे पिता को वाहन ने रौंदा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे में दो की मौत

    ये भी पढ़ेंः बाथरूम में खुद को किया बंद और लगाई आग... दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल से तंग युवती ने उठाया खाैफनाक कदम