Firozabad Accident: बेटी की विदाई कराने जा रहे पिता को वाहन ने रौंदा, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे में दो की मौत
Agra Lucknow Expressway Accident News आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जयपुर से इटावा जा रही कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चला रहे व्यक्ति और कार को धक्का दे रहे एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नसीरपुर क्षेत्र में जयपुर से इटावा जा रही कार और उसे धक्का दे रहे व्यक्ति को बुधवार तड़के किसी वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई, जबकि दूसरे की ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। घटना 51 किलोमीटर पर तड़के 3.40 बजे हुई।
रामेश्वर विश्वकर्मा निवासी खातीपुरा लोनी आवास गोवर्धन धाम प्लाट नंबर 124 थाना लोनी जयपुर की बेटी की शादी पांच दिन पहले इटावा में हुई थी। वह अपने 17 वर्षीय बेटे विक्रम कुमार, 15 वर्षीय पुत्री नेहा, 18 वर्षीय पड़ोसी आकाश और रिश्तेदार 32 वर्षीय संजीव शर्मा के साथ बेटी को बिदा कराने इटावा जा रहे थे।
रास्ते में खत्म हो गया था कार का पेट्रोल, धक्का लगा रहे थे लोग
कार धर्मेंद्र कुमार निवासी लोनी आवास जयपुर चला रहा था। रास्ते में कार में पेट्रोल खत्म होने पर रामेश्वर विश्वकर्मा और अन्य लोग कार में धक्का लगा रहे थे। इस दौरान पीछे से आए किसी वाहन ने कार और रामेश्वर को टक्कर मार दी। रामेश्वर विश्वकर्मा की मौके पर मृत्यु हो गई।
फाइल फोटो राजेंद्र विश्वकर्मा
थाना नसीरपुर पुलिस और यूपीडा टीम ने धर्मेंद्र को शिकोहाबाद के सरकारी अस्पताल भिजवाया। वहां से उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
वमंगलवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मृत्यु हो गई और पांच घायल
वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मृत्यु हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का सरकारी अस्पतालों में उपचार कराया। घटनाओं में बाइक चलाने वाले युवक हेलमेट नहीं लगाए हुए थे। नसीरपुर के गांव बनवारा निवासी 12 वर्षीय सोपी अपने फुफेरे भाई 17 वर्षीय योगेंद्र निवासी राजपुर थाना कुरावली मैनपुरी के साथ बाइक से शाम 6.30 बजे बनवारा से खतौली जा रहा था। श्यारमऊ के समीप सामने से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक की टक्कर मार दी। बाइक चला रहे योगेंद्र की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। जबकि सोपी घायल हो गया। इस दौरान नसीरपुर से शिकोहाबाद आ रहे इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने घायल किशोर को जिला संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया।
ये भी पढ़ेंः बंद मकान में मना रहे थे रंगरेलिया... दोस्त के घर में प्रेमिका को ले गया प्रेमी, आपत्तिजनक हालत में पकड़ा
ये भी पढ़ेंः Rampur News: स्कूल में शराब पीकर आए सहायक अध्यापक पर बीएसए नीलम रानी टम्टा ने की कार्रवाई, निलंबित किया
दूसरी घटना
दूसरी घटना नौशेहरा के समीप दोपहर में हुई। 27 वर्षीय रविकुमार निवासी भदान एवं 29 वर्षीय भोला निवासी नगला गुमानी बाइक से शिकोहाबाद आ रहे थे। जबकि दूसरी बाइक पर 30 वर्षीय अमन निवासी शाहपुर थाना नगला खंगर सिरसागंज की ओर जा रहा था। दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। तीनाें को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। तीसरी घटना सिरसागंज के गांव अरांव निवासी 22 वर्षीय बाइक सवार जाकिर और 20 वर्षीय रोहित दोपहर में शिकोहाबाद आ रहे थे।
ट्रैक्टर में घुसी बाइक
मैनपुरी रोड पर पानी की टंकी के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। हादसा होते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद जाकिर को मृत घोषित कर दिया। घायल काे उसके स्वजन ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।