माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड: पठानकोट से आगे नहीं जा पा रहा परिवार, कार्तिक के अंतिम दर्शन में भी देरी
Muzzaffarnagar News मुजफ्फरनगर के इंजीनियर मिंटू कश्यप के परिवार पर वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन के कारण दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके बेटे कार्तिक की मृत्यु हो गई जबकि पत्नी और बेटी घायल हैं। मिंटू के भाई बाबूराम कटरा रवाना हो गए हैं लेकिन मौसम खराब होने के कारण बुधवार को उन्हें पठानकोट से आगे नहीं जाने दिया गया।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। माता वैष्णो देवी की यात्रा करने गया मुजफ्फरनगर का परिवार भूस्खलन की चपेट में आ गया। इस परिवार के एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके पिता, माता, बहन और मामा की बेटी घायल हो गई।
इकलौता पुत्र था कार्तिक
नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला निवासी 46 वर्षीय इंजीनियर मिंटू कश्यप पुत्र महावीर सिंह व उनकी पत्नी 42 वर्षीय संगीता, 22 वर्षीय इकलौता पुत्र कार्तिक, 25 वर्षीय पुत्री उमंग व उनके साले दीपक की पुत्री वैष्णवी रविवार को वैष्णो देवी यात्रा पर ट्रेन से गए थे। दर्शन करने के उपरांत जब वह वापस आ रहे थे तो वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन की चपेट में आ गए। जिसमें कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई। संगीता व उमंग के पैर की हड्डी टूट गई। मिंटू ने किसी व्यक्ति के फोन से भाई बाबूराम को घटना के बारे में जानकारी दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया।
सभी लोगों को पुलिस ने पठानकोट में रोका
बाबूराम मंगलवार रात सवा दस बजे पीड़ित परिवार को लाने के लिए वैष्णो देवी जाने के लिए निकल गए। उनके साथ बुआ का बेटा मनेंद्र, खानदान में भाई सुनील, दोस्त अनुज, सरदार और बहनोई प्रमोद भी गए थे, लेकिन सभी लोगों को पुलिस ने पठानकोट में ही रोक दिया। बाबूराम का कहना है कि पठानकोट से आगे किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है। सभी ट्रेन भी रद्द कर दी गई है।
ट्रेन एप्लीकेशन पर तो कटरा जाने वाली ट्रेन दिख रही थी, लेकिन जब स्टेशन पर पहुंचे, तो वहां पता चला कि आगे कोई ट्रेन नहीं जा रही है।
बाबूराम ने कहा कि वह ऐसे ही वापस नहीं आएंगे। बुधवार शाम लगभग छह बजे मिंटू से बाबूराम की फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि जम्मू के जेएमसी अस्पताल में कार्तिक का पोस्टमार्टम हुआ है। जबकि संगीता व उमंग के पैर का कटरा स्थित नारायण अस्पताल में आपरेशन हुआ है। अभी एक आपरेशन जेएमसी अस्पताल में किया जाएगा। उनका कहना है कि बरसात ज्यादा है, इस कारण से कब तक घर वापस आना होगा, यह कहना मुश्किल है। वह लगातार प्रयास कर रहे है।
यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर लैंडस्लाइड में यूपी की दो बहनों की मौत, परिवार के चार लोग घायल
मिंटू के घर लगा लोगों को तांता
मिंटू के रामलीला टिल्ला स्थित घर पर रिश्तेदारों व जनप्रतिनिधियों का तांता लगा है। सभी लोग उनका इंतजार कर रहे है। बुधवार को भी भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पूर्व विधायक अशोक कंसल, घनश्याम भगत कश्यप, दिनेश गुप्ता, सभासद विकल्प जैन, अर्जुन प्रजापति, मनोज वर्मा, विवेक चौहान, पारस कश्यप और रमेश कश्यप समेत अन्य लोग पहुंचे। सभी ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।