Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar: तीन फीट के दानिश को दुल्हन की तलाश, कहते हैं कैराना के अजीम अंसारी की हुई तो मेरी क्यों नहीं...

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 08:56 AM (IST)

    Muzaffarnagar News तीन फीट के दानिश ने लगाई कोतवाल से शादी की गुहार। कद छोटा होने के कारण उनकी शादी में परेशानी आ रही है। दानिश ने मुख्यमंत्री में नाम से भी पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पेंशन देने की मांग की है।

    Hero Image
    Muzaffarnagar News: तीन फीट के दानिश अंसारी को शादी के लिए दुल्हन की तलाश है।

    जागरण टीम, खतौली मुजफ्फरनगर। विवाह की उम्र हो गई है, लेकिन छोटा कद अड़चन डाल रहा है। घर-परिवार उसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके चलते तीन फीट का दानिश अंसारी कोतवाल को अर्जी देकर शादी कराए जाने की गुहार लगाई है। बकायदा, इसके लिए मुख्यमंत्री के नाम उसने पत्र भी दिया है। मुख्यमंत्री योगी से पेंशन दिए जाने की मांग की है। दानिश के कोतवाली में पहुंचने पर कोतुहल बना रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कद है तीन फीट 15 इंच

    कस्बे के ढाकन चौक निवासी दानिश अंसारी की आयु 23 वर्ष है, लेकिन उसका कद 3 फीट-15 इंच है। उसकी इच्छा विवाह रचाने की है, लेकिन कोई रिश्ता नहीं आया है। उसे विवाह योग्य वधू नहीं मिल रही है। जिस कारण वह परेशान है। वहीं, दानिश बताता है, कि उसके पास पैसा नहीं है। उसकी आर्थिक हालत भी विवाह में अड़चन डाल रही है। वह ढ़ाकन चौक पर छोटी सी कपड़े की दुकान चलाता है। यहीं से उसका भरण-पोषण होता है।

    पढ़ा-लिखा नहीं है दानिश

    दानिश अंसारी पढ़ा-लिखा नहीं है। कहता है, कि स्कूल में बच्चों ने उसे पढ़ने नहीं दिया। वह केवल अक्षरों को पहचानता है, लेकिन उन्हें पढ़ नहीं पाता है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार से मिलकर उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पत्र दिया है। जिसमें उसका विवाह कराने, पेंशन चालू कराने और आर्थिक सहायता की मांग रखी है।

    अजीम की शादी हुई तो उसकी क्यों नहीं

    वह बताता है, कि कैराना निवासी छोटे कद के अंजीम मंसूरी की शादी हो सकती है तो उसकी क्यों नहीं हो रही। दानिश चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है। उसके तीन भाई, एक बहन हैं। वह नगर निकाय में सभासद का चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहा है।

    ये भी पढ़ें...

    500 वर्ष पहले वृंदावन में गंडक नदी के शालिग्राम में प्रकटे थे राधारमण लाल जू, पढ़िए प्राकट्य की रोचक कहानी

    तीन फीट के दानिश ने उन्हें अर्जी दी है। मुख्यमंत्री के नाम पत्र दिया है। जिसे नियमों के तहत आला अधिकारियों को भिजवाया गया है। उसकी आर्थिक सहायता मिलेगी या नहीं, इसका निर्णय वह नहीं कर सकते हैं। उसकी शादी कराए जाने का मामले में उसके समाज के लोगों की जिम्मेदारी है। - संजीव कुमार, इंस्पेक्टर, थाना खतौली।