Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर की कमान संभालते ही सख्त तेवर में दिखे एसएसपी अभिषेक सिंह, माफिया पर करें गैंगस्टर की कार्रवाई

    पहली क्राइम मीटिंग में सख्त तेवर। माफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई करें। एसएसपी अभिषेक सिंह ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए यातायात पुलिस को अभियान चलाकर तेज रफ्तार वाहन रैश ड्राइविंग और क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला अपराध की भी समीक्षा की और सभी सभी थानेदारों को निर्देश दिए।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 08 Jan 2024 03:28 PM (IST)
    Hero Image
    माफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई करें : एसएसपी

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। जिले की कमान संभालते ही एसएसपी ने पहली मीटिंग में स्पष्ट संदेश दिए कि उनके आदेश का पालन तत्काल प्रभाव से करना होगा। अवहेलना करने वाले थानेदार को बख्शा नहीं जाएगा। अगर कोई थाने का हिस्ट्रीशीटर या टॉप टेन में शामिल बदमाश अपराध करता है तो संबंधित थानेदार को लाइन भेज दिया जाएगा और विभागीय जांच अलग से कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने के आदेश भी थानेदारों को दिए हैं। शनिवार दोपहर बाद जिले की कमान संभालते ही एसएसपी अभिषेक सिंह ने रात नौ बजे पुलिस लाइन सभागार में पहली क्राइम मीटिंग ली। सभी थानेदारों को दस साल का आपराधिक आंकड़ा लेकर बुलाया गया था।

    आदेशाें की अवहेलना न करें

    सभी थानेदारों और सीओ से परिचय प्राप्त करने के बाद एसएसपी अभिषेक सिंह ने थानेदारों और अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताओं का बारे में बताया। उन्होंने कहा, सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे लें, वह जो आदेश देंगे उसका तत्काल प्रभाव से पालन होना है। अगर किसी ने आदेशों की अवहेलना की तो संबंधित थानेदार के खिलाफ प्रभावी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः भक्तिभाव में ऐसी ललक जगी कि बना दी लकड़ी की श्री राम मंदिर की प्रतिकृति, प्राण प्रतिष्ठा के लिए फुल हुए आर्डर

    एसएसपी ने कहा, संगठित अपराध करने वाले बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाए और धारा 14 (1) के तहत उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाए।

    ये भी पढ़ेंः Jayant Chaudhary का बड़ा दांव, युवाओं को साधने की कोशिश, कहा- I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनी तो निरस्त होगी अग्निवीर योजना

    एसएसपी ने सभी थानेदारों को स्पष्ट आदेश दिए है कि अगर उनके थानाक्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर या फिर टाप टेन की सूची में शामिल बदमाश अपराध करता है तो संबंधित थानेदार से लेकर बीट सिपाही और हल्का इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया जाएगा और विभागीय जांच अलग से कराई जाएगी।

    महिला अपराध की समीक्षा

    एसएसपी ने महिला संबंधित अपराधों की समीक्षा करते हुए कहा, कार्य योजना बनाकर पाक्सो एक्ट आदि के मुकदमों की विवेचनाओं का तत्काल निस्तारण करें और कोर्ट में प्रभारी पैरवी करें, ताकि आरोपितों को कड़ी सजा दिलाई जा सके। एंटी रोमिया टीम सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी महिलाोओं को विभिन्न कार्यक्रम चलाकर और गोष्ठी के माध्यम से दे।

    क्राइम मीटिंग में सभी पुलिस अधीक्षक सीओ, स्थानीय खुफिया विभाग के अधिकारी और आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।