Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jayant Chaudhary का बड़ा दांव, युवाओं को साधने की कोशिश, कहा- I.N.D.I.A. गठबंधन की सरकार बनी तो निरस्त होगी अग्निवीर योजना

    जयन्त चौधरी ने कहा युवा शक्ति बदल सकती है देश की तस्वीर। सीटों के बंटवारे पर बोले- समाजवादी पार्टी से चल रही बात। आइएनडीआइए की सरकार बनने पर वापस होगी अग्निवीर योजना। युवा संसद में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। जयन्त चौधरी ने कहा कि आज युवा बेरोजगार है और सरकार नौकरियां देने में असफल साबित हो रही है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 08 Jan 2024 02:41 PM (IST)
    Hero Image
    आइएनडीआइए की सरकार बनने पर वापस होगी अग्निवीर योजना

    जागरण संवाददाता, मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने मेरठ में आयोजित युवा संसद में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैये के साथ काम कर रही है। भाजपा यह दर्शा रही है कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है, जबकि मेरठ में ही ऐसे कई युवा हैं जो देश को नई दिशा दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयन्त ने कहा कि आइएनडीआइए की सरकार बनी तो अग्निवीर भर्ती योजना निरस्त होगी। किसानों को दिल्ली जाने से रोका नहीं जाएगा। नौजवानों को प्राथमिकता से रोजगार दिया जाएगा। दिल्ली देहरादून बाईपास स्थित साईंधाम कालोनी के मैदान में रविवार को रालोद की युवा इकाई ने युवा संसद का आयोजन किया।

    लोकसभा चुनाव में मुकाबला ताकतवर लोगों से है

    रालोद अध्यक्ष जयन्त चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुकाबला ताकतवर लोगों से है, लेकिन अगर युवा शक्ति का साथ हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं है। जरूरी है संसद में उनका प्रतिनिधित्व बढ़े। इसके लिए विधायक और सांसद का चुनाव लड़ने की आयु सीमा 21 वर्ष की जाएगी। प्रदेश सरकार से मांग की कि कोरोना के चलते भर्तियों में दो साल की आयु सीमा में छूट दी जाए।

    ये भी पढ़ेंः Rinku Singh: अफगानिस्तान के खिलाफ 'सिक्सर किंग' मचाएंगे धमाल, पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे रिंकू सिंह

    जयन्त किसान की मौत और दलित पार्षद के साथ मारपीट के प्रकरण पर मुखर नहीं हुए लेकिन सीटों के बंटवारे पर कहा कि समाजवादी पार्टी से बात चल रही है जो भी निर्णय होगा उसे गठबंधन धर्म का पालन करते हुए स्वीकार किया जाएगा। कहा बसपा का रुख गठबंधन में शामिल होने को लेकर शुरु से नहीं है।

    श्री राम जन्मोत्सव के लिए निमंत्रण पत्र देना सही नहीं है। श्रद्धा जिसकी होगी वह जाएगा। इसके पूर्व युवा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन चौहान ने संसद में न्याय, स्वतंत्रता, समता और समरसता संबंधी चार सूत्रीय प्रस्ताव रखा। संसद में बिहार और पुणे से लोग आए लेकिन कांग्रेस का कोई नेता नजर नहीं आया। सपा के स्थानीय पदाधिकारी नहीं दिखे। विधायक प्रसन्न चौधरी, डा. कुलदीप उज्जवल, विदित मलिक मौजूद रहे।

    मैं तो क्रीम भी नहीं लगाता

    जयन्त चौधरी ने कहा कि हम यहां पर ठिठुर रहे हैं और मोदी जी बीच समुद्र तट के किनारे सैर कर रहे हैं। मोदी जी अकेले नहीं कैमरामैन, मेकअप मैन हैं। मैं तो क्रीम भी नहीं लगाता। बात मैं बताना जानता हूं मुझे भाषण लिखने वाले की जरूरत नहीं।

    ये भी पढ़ेंः Shri Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर के लिए जलेसर से 24 सौ किलो का घंटा रवाना, रथ की आरती उतारकर पुष्प वर्षा कर रहे लोग

    बेरोजगारी के मुद्दा उठा कर युवाओं को साधने की कवायद

    लोकसभा के होने वाले चुनावों में युवाओं से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए रालोद ने युवा संसद का आयोजन किया। इसमें आइएनडीआइए के घटक दलों सपा, एनसीपी, राजद के नेताओं ने भागीदारी कर इसे व्यापक रूप देने का प्रयास किया गया। मंच पर पार्टी के मुख्य धारा के नेता भी मौजूद रहे, लेकिन उन्हें अलग बैठाया गया।

    जयन्त चौधरी के भाषण का केंद्र युवा ही रहे। कहा इस बार चुनाव में युवा नौकरी देने वाले और उनकी समस्याओं का निराकरण करने वालों को वोट देगा जैसा बिहार में हुआ। उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा उठा कर युवाओं को साधने की कवायद की। कहा देश में हर जगह नौकरी करने और रहने का हक होना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार को भर्ती कैंलेंडर निकालना चाहिए।