Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंचित जाति के लोगों ने घरों पर लगाए पलायन के पोस्टर, झटपट मुकदमा दर्ज करने में लगी मुजफ्फरनगर पुलिस; ये था मामला

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 01:40 PM (IST)

    Muzaffarnagar News शाहपुर में पुलिस की ढिलाई से तंग आकर वंचित समाज के परिवारों ने अपने घरों के बाहर पलायन का बैनर लगा दिया है। 22 दिसंबर को गांव के ही ...और पढ़ें

    Hero Image
    शाहपुर के गांव काकड़ा में अनुसूचित वर्ग के लोगों ने मकान पर लगाया पलायन का बैनर। जागरण

    संवाद सूत्र जागरण शाहपुर/मुजफ्फरनगर। यूपी पुलिस की शिथिल कार्रवाई से व्यथित होकर वंचित समाज के तीन परिवार ने अपने घरों के बाहर पलायन का बैनर लगा दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में गांव के सात लोगों के खिलाफ मारपीट, जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन गिरफ्तार किसी को नहीं किया है। इससे पीड़ित पक्ष में आक्रोश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहपुर थानाक्षेत्र के काकड़ा निवासी वंचित समाज के हरेंद्र ने बताया, 22 दिसंबर को गांव के ही भूपेंद्र ने उसे गांव के कब्रिस्तान पर बुलाया था, जहां उसके साथ गांव के ही मोनू, दीपक, मुकुल, ऋतिक, विपिन व रोबिन भी थे।

    आरोपितों ने मारपीट करते हुए निकाल लिए रुपये

    आरोप है कि वहां पहुंचते ही आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपितों ने उसकी जेब में रखे चार हजार रुपये भी निकाल लिए। शोर शराबा होने पर गांव का ही सोनू आ गया था। उसने बीच बचाव कराने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट की और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया।

    पुलिस को दी मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर, लेकिन नहीं लिया एक्शन

    पीड़ित ने बताया, उसी दिन मुकदमा दर्ज कराने के लिए उसने कोतवाली में तहरीर दे दी थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसकी शिकायत उन्होंने एसएसपी से लेकर अन्य अधिकारियों से भी की लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। आरोपितों पर कार्रवाई न होने से आक्रोशित पीड़ित तीन परिवारों ने शुक्रवार शाम को पलायन का बैनर लगा दिया।

    पुलिस को लगी जानकारी तो तत्काल किया मुकदमा दर्ज

    इसकी जानकारी मिलते ही शाहपुर थाना पुलिस ने शनिवार को आनन-फानन में सात युवकों पर मारपीट, जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन अभी किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है। पीड़ित पक्ष का कहना था कि अगर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया तो वह गांव से पलायन कर जाएंगे।

    ये भी पढ़ेंः ताजमहल फ्री देखने का मिल रहा मौका, तीन दिन के लिए बनाइये प्रोग्राम; शाहजहां-मुमताज की असली कब्र भी देखिए

    ये भी पढ़ेंः एक्शन मोड़ में आईं IPS अंकिता शर्मा, अचानक पहुंच गईं सहावर थाने; जब देखी सफाई व्यवस्था तो...

    पुलिस ने कहा, मुकदमा दर्ज किया, सीओ बुढ़ाना करेंगे मामले की जांच

    उधर, शाहपुर थाना प्रभारी दीपक चौधरी ने बताया, आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला एससी-एसटी एक्ट से जुड़ा होने के कारण मुकदमे की जांच सीओ बुढ़ाना द्वारा की जाएगी। इस संबंध में उन्हें अवगत करा दिया है।

    .........

    नंद किशोर सैनी...