ताजमहल फ्री देखने का मिल रहा मौका, तीन दिन के लिए बनाइए प्रोग्राम; शाहजहां-मुमताज की असली कब्र भी देखिए
Taj Mahal Free Entry ताजमहल में शाहजहां के 370वें उर्स के अवसर पर 26 से 28 जनवरी तक तीन दिनों के लिए निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। इस दौरान तहखाने में स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को देखने का मौका मिलेगा। उर्स में गुस्ल संदल कुलशरीफ कुरानख्वानी चादरपोशी और गुलपोशी की रस्में होंगी। ताजमहल में सैकड़ों मीटर लंबी चादर भी चढ़ती है।

जागरण संवाददाता, आगरा। Taj Mahal Entry Free: शहंशाह शाहजहां का 370वां उर्स ताजमहल में 26 से 28 जनवरी तक मनाया जाएगा। इस्लामिक हिजरी कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 व 27 तारीख को उर्स मनाया जाता है। उर्स में तहखाना में स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रों को देखने का मौका पर्यटकों को मिलेगा।
तहखाना केवल उर्स में ही तीन दिन के लिए खोला जाता है। इसमें स्थित शाहजहां व मुमताज की कब्रों पर ही उर्स की सभी रस्में होती हैं।
26 जनवरी को दोपहर में गुस्ल की रस्म
उर्स के पहले दिन 26 जनवरी को दोपहर दो बजे गुस्ल की रस्म एवं दूसरे दिन 27 जनवरी को दोपहर दो बजे संदल की रस्म होगी। तीसरे दिन 28 जनवरी को कुलशरीफ, कुरानख्वानी, चादरपोशी, गुलपोशी होगी। लंगर बांटा जाएगा। चादरपोशी में आकर्षण का केंद्र खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी द्वारा चढ़ाई जाने वाली सर्वधर्म सद्भाव की प्रतीक सतरंगी हिंदुस्तानी चादर रहती है।
दक्षिणी गेट को खोलने की मांग उठाई
एंपररर शाहजहां उर्स सेलिब्रेशन कमेटी और उप्र अमन कमेटी की संयुक्त बैठक में ताजमहल के दक्षिणी गेट को खोले जाने की मांग उठाई गई। दक्षिणी गेट से पर्यटकों को प्रवेश नहीं मिलता है और केवल निकास की व्यवस्था है। हाजी मिर्जा आसिम बेग, सैयद इब्राहिम हुसैन जैदी, मुनव्वर अली, आरिफ तैमूरी, नईम चौधरी आदि मौजूद रहे।
उर्स में मिलता है निश्शुल्क प्रवेश
उर्स में भारतीय व विदेशी पर्यटकों को स्मारक में निश्शुल्क प्रवेश मिलता है। पहले व दूसरे दिन दोपहर दो बजे से और तीसरे दिन सुबह से शाम तक निश्शुल्क प्रवेश दिया जाता है। एंपरर शाहजहां उर्स सेलीब्रेशन कमेटी के अध्यक्ष हाजी मिर्जा आसिम बेग ने अधीक्षण पुरातत्वविद को पत्र भेजकर उर्स में निश्शुल्क प्रवेश का आदेश जारी करने की मांग की है।
ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में अब कड़ाके की ठंड का दिखेगा असर! कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी
ये भी पढ़ेंः संभल में बावड़ी की खोदाई के बीच सामने आई हैरान करने वाली बात, लेखपाल पहुंचे तो लोग दौड़े-दौड़े बैनामे दिखाने पहुंचे
ताज महोत्सव के ऑडिशन चार व पांच जनवरी को
ताज महोत्सव का आयोजन 18 फरवरी से दो मार्च तक होगा। ताज महोत्सव आयोजन समिति द्वारा महोत्सव में प्रस्तुति के लिए स्थानीय कलाकारों और एनाउंसर के आडिशन 28 व 29 दिसंबर को आगरा कैंट स्थित होटल ग्रांड में कराने का कार्यक्रम तय किया गया था।
क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी दीप्ति वत्स ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से आडिशन स्थगित कर दिए गए हैं। अब आडिशन चार व पांच जनवरी को होटल ग्रांड में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कराए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन, नृत्य, गजल, मिमिक्री की प्रस्तुति देने के इच्छुक कलाकार नियत तिथि को होटल ग्रांड पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर पंजीकरण करा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।