Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन मोड़ में आईं IPS अंकिता शर्मा, अचानक पहुंच गईं सहावर थाने; जब देखी सफाई व्यवस्था तो...

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 12:29 PM (IST)

    कासगंज में नवागत एसपी अंकिता शर्मा इन दिनों थाने में पहुंचकर उनकी पड़ताल कर रही हैं। शनिवार को एसपी अंकिता शर्मा ने थाना सहावर में निरीक्षण किया था। य ...और पढ़ें

    Hero Image
    कासगंज जिले के सहावर थाना में निरीक्षण के दौरान एसपी अंकिता शर्मा। जागरण।

    संवाद सूत्र, जागरण, सहावर/कासगंज। एसपी अंकिता शर्मा जिले में कदम रखते ही एक्शन मोड़ में हैं। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने थाना सहावर निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था नजर आई। जिसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसपी अंकिता शर्मा शनिवार सुबह सहावर थाने का निरीक्षण करने पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकिता शर्मा ने जाते ही थाना परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीसी कैमरे देखे। इसके बाद कार्यालय में दस्तावेजों की जांच की। कुछ कमियां मिलीं उसे तुरंत पूरा करने को कहा। इसके बाद आगंतुक, मालखाना, आईजीआरएस रजिस्टरों को देखा।

    एसपी ने इनका बेहतर रखरखाव करने को कहा। इसके बाद बैरक, बंदीगृह, भोजनालय आदि का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनको थाना परिसर में सफाई व्यवस्था लचर मिली। इसे उन्होंने दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन, प्रभारी निरीक्षक सहावर प्रवेश राना एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

    इससे पहले वे जिले में कार्यभार रखने के बाद सोरों थाने का निरीक्षण करने पहुंची थीं

    पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को सोरों थाने का निरीक्षण किया था। इस दौरान थाना परिसर, सीसी कैमरा, एवं थाना कार्यालय में दस्तावेजों की जांच की। मिली खामियों को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। इसके साथ ही थाना परिसर में सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने को कहा। मंगलवार को आते ही अपने कार्यालय का निरीक्षण किया था। बुधवार को वह दोपहर में साेरों थाने का निरीक्षण करने पहुंच गईं। आगंतुक रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर आदि को देखा। इनमें जो भी खामियां मिलीं उनमें शीघ्र सुधार करने को कहा।

    बैरक, बंदीगृह का किया निरीक्षण

    इसके बाद थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, बैरक, बंदीगृह आदि का निरीक्षण किया गया एवं थाना परिसर की साफ-सफाई दुरुस्त करने को कहा। इसके बाद उन्होंने सोरों में चल रहे मेला मार्गशीर्ष का भ्रमण किया। ड्यूटी में लगे अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्कता से ड्यूटी करने एवं संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की निरन्तर चेकिंग करने को कहा। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान और प्रभारी निरीक्षक सोरों जगदीश चंद्र भी मौजूद रहे।

    व्यापारी दुकानों के बाहर लगाए सीसी कैमरे: एसपी

    एसपी ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों से कहा कि व्यापारियों से दुकानों के बाहर सीसी कैमरे लगाएं और इसे इन्वर्टर से जोड़ें ताकि ये रात में भी बंद नहीं हों। इसके साथ ही आश्वस्त किया कि पुलिस व्यापारियों के साथ है। वे बेखौफ व्यापार करें। प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने बुके भेंट कर एसपी का जिले में आगमन पर स्वागत किया।

    ये भी पढ़ेंः ताजमहल देखने की दीवानगी, 40 हजार टूरिस्ट की ऐसी उमड़ी भीड़ कि खुलवानी पड़ी वैकल्पिक पार्किंग


    ये भी पढ़ेंः इंजीनियर पति ने पूरी नहीं की MA पास पत्नी की डिमांड, गुस्से में बीवी घर छोड़कर चली गई मायके

    ठगी के बारे में की चर्चा

    इस दौरान व्यापारियों ने सर्राफा व्यापारी से नेट बैंकिंग के माध्यम से हुए 28 लाख रुपये की ठगी के विषय में विस्तृत चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि साइबर अपराधियों गिरफ्तार करने और व्यापारी को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा। जिला अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने कहा कि यह मुलाकात न केवल व्यापारी हितों की रक्षा की दिशा में एक सकारात्मक कदम रही, बल्कि पुलिस-व्यापारी सहयोग को और सुदृढ़ करने का भी महत्वपूर्ण प्रयास साबित होगी।