Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियर पति ने पूरी नहीं की MA पास पत्नी की डिमांड, गुस्से में बीवी घर छोड़कर चली गई मायके

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 10:56 AM (IST)

    पत्नी ने इंजीनियर पति से कार खरीदने की मांग की थी। जिसके बाद पति ने अप्रैल महीने में सेलरी बढ़ने की बात कहकर कार लेने के लिए वादा किया था। लेकिन पत्नी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Agra News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Agra News: इंजीनियर पति से एमए पास पत्नी ने कार खरीदने की मांग कर दी। पति कई माह तक आश्वासन देता रहा पर कार नहीं खरीदी। पत्नी गुस्से में मायके चली गई और कार में बैठ कर लौटने की शर्त रख दी। दो माह मायके में रहने के बाद पति की पुलिस से शिकायत कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार परामर्श केंद्र में काउंलिंग हुई, पति ने अप्रैल में तनख्वाह बढ़ने पर कार लेने का वायदा किया। इसके बाद दोनों में सुलह हो गई।

    पतियों के दंभ से परिवारों में हो रहे विवाद

    परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार ने बताया कि पतियों के दंभ के कारण परिवारों में विवाद के मामले अधिक सामने आ रहे हैं। गुरुवार को नौ दंपतियों के बीच मध्यस्थता कर उनके बीच सुलह कराई गई। कई वाद ऐसे थे जिनमें पतियों के दंभ के कारण मामूली बातों पर दंपतियों में अलगाव हो गया था। बातचीत से गुस्सा दूर हो गया और अब दोनों एकसाथ हैं।

    इंजीनियर पति और एमए पास पत्नी की लड़ाई

    परामर्श केंद्र में एक इंजीनियर पति और एमए पास पत्नी का वाद सामने आया। पत्नी कार की मांग कर रही थी। पति अप्रैल माह में तनख्वाह बढ़ने और कुछ रकम मिलने पर कार दिलाने को कह रहा था। पत्नी मायके चली गई और कार लेकर आने पर ही ससुराल जाने की शर्त रख दी। पति दो माह तक लेने नहीं आया तो पुलिस से शिकायत कर दी। काउंसलिंग के दौरान पति ने अपना पक्ष रखा और अप्रैल माह में कार लेने की बात लिख कर दी। इसके बाद दोनों साथ रहने को तैयार हो गए।

    पत्नी ने बच्चों को दे दिया पहले खाना तो नाराज हो गया पति

    गांव से आकर शहर में किराए का कमरा लेकर रह रहे दंपति प्राइवेट काम करते थे। पति देर शाम काम से लौटा तो पत्नी खाना बना रही थी। पति ने भूख का हवाला देकर जल्दी खाना देने को कहा। पत्नी ने पहले बच्चों को खाना दे दिया। इस बात पर पति छोड़कर चला गया। काउंसलिंग में फटकार लगी तो गुस्से में गलती करने की बात स्वीकार कर माफी मांगी और सुलह कर पत्नी के साथ चला गया।

    पलंग पर उछल रहे थे बच्चे, टूटा तो जमीन पर लगाया पत्नी का बिस्तर

    इसी तरह एक दंपती के घर का पलंग बच्चों की उछलकूद में टूट गया। पत्नी ने जमीन पर बिस्तर लगाने की बोल दी। पति पत्नी को छोड़कर दिल्ली चला गया। काउंसलिंग में समझाने पर उसने तत्काल नया पलंग लेकर चलने का वायदा किया और पत्नी को साथ ले गया। दंपतियों के अलावा भी शिकायतें काउंसलर प्रतिभा जिंदल ने बताया कि अब परामर्श केंद्र में दंपतियों के अलावा परिवार के अन्य लोगों से वाद की भी काउंसलिंग की जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में अब कड़ाके की ठंड का दिखेगा असर! कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी

    ये भी पढ़ेंः संभल में बावड़ी की खोदाई के बीच सामने आई हैरान करने वाली बात, लेखपाल पहुंचे तो लोग दौड़े-दौड़े बैनामे दिखाने पहुंचे

    सास और बहू की लड़ाई

    एक सास-बहु की लड़ाई में बहु ने सास की उंगली पर दांत काट लिया। काउंसलिंग में पता चला कि सास ने बहु के साथ पहले झगड़ा किया था दोनों को समझाकर बच्चों का पालन कर रही है। मकान के बिजली के बिल में आधा न देने पर झगड़ा हुआ था। समझाने पर आधा बिल देने को तैयार होने पर दोनों का झगड़ा खत्म हो गया।