Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजमहल देखने की दीवानगी, 40 हजार टूरिस्ट की ऐसी उमड़ी भीड़ कि खुलवानी पड़ी वैकल्पिक पार्किंग

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 09:22 AM (IST)

    Taj Mahal विश्व के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को देखने की दीवानगी जारी है। दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में ताजमहल पर 40 हजार 385 पर्यटक पहुंचे। स्मारक दे ...और पढ़ें

    Hero Image
    Taj Mahal: शनिवार को ताजमहल पर पहुंची पर्यटकों की भीड़।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Taj Mahal: क्रिसमस की छुट्टी के दिन से ताजमहल पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ना जारी है। शनिवार को गलन भरी सर्दी में भी सुबह से ही ताजमहल की टिकट विंडो से लेकर मुख्य मकबरे और पार्किंग से लेकर बैटरी कार तक लाइनें लगी नजर आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्किंग फुल होने पर पुलिस ने वैकल्पिक पार्किंग खुलवाईं। दिनभर में 40 हजार 385 पर्यटक ताजमहल देखने पहुंचे। इससे अधिक 45 हजार 78 पर्यटक दो नवंबर को ताजमहल देखने आए थे।

    ताजमहल पर शनिवार सुबह नौ बजे से ही पर्यटकों की लाइनें लगी नजर आईं। दिन चढ़ने के साथ यह और लंबी होती चली गईं। पश्चिम गेट टिकट विंडो, टर्न स्टाइल गेट, डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर पर पर्यटकों को लंबी लाइनों में आधा घंटा से अधिक समय बिताना पड़ा।

    20 मिनट तक लाइन में लगे रहे सैलानी

    पूर्वी गेट पर भी टर्न स्टाइल गेट पर टिकट स्कैनिंग व डोर फ्रेम मैटल डिटेक्टर पर सुरक्षा जांच को पर्यटकों को 20 मिनट तक लाइन में लगना पड़ा। दोपहर दो से पांच बजे के मध्य अधिक भीड़ उमड़ने पर पुलिस को व्यवस्था संभालनी पड़ी। बुजुर्ग व महिला पर्यटकों को परेशानी हुई। शिल्पग्राम पार्किंग में बैटरी कार के लिए पर्यटकों को लाइन में लगना पड़ा। आगरा किला में भी दिनभर भीड़ उमड़ी।

    अधिक भीड़ होने पर गाइड दूसरे स्मारकों पर भेज रहे पर्यटक

    टूरिज्म गिल्ड आफ आगरा के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि अप्रवासी भारतीय इन दिनों अधिक आ रहे हैं। ताजमहल पर भीड़ अधिक होने पर पर्यटकों को अन्य स्मारकों पर भेजा जाना चाहिए। इससे यहां लाइन की समस्या को कम किया जा सकता है। पुलिस ने डायवर्ट किया ट्रैफिक यमुना किनारा रोड पर पर्यटक वाहनों की वजह से जाम के हालात रहे। पुरानी मंडी चौराहा से ताजगंज तांगा स्टैंड की तरफ पर्यटक वाहनों को नहीं जाने दिया गया। आरके फोटो स्टूडियो चौराहा की ओर से ताजगंज थाना की ओर ई-रिक्शा व ऑटो नहीं जाने दिए गए।

    ये भी पढ़ेंः 10 लाख रुपये दो, नहीं तो गोलियों से भून देंगे...पीलीभीत में खालिस्तान समर्थक आतंकी मारे जाने के बाद युवक को मिली धमकी

    ये भी पढ़ेंः संभल में बावड़ी की खोदाई के बीच सामने आई हैरान करने वाली बात, लेखपाल पहुंचे तो लोग दौड़े-दौड़े बैनामे दिखाने पहुंचे

    ताज महोत्सव के आडिशन चार व पांच जनवरी को

    ताज महोत्सव का आयोजन 18 फरवरी से दो मार्च तक होगा। ताज महोत्सव आयोजन समिति द्वारा महोत्सव में प्रस्तुति के लिए स्थानीय कलाकारों और एनाउंसर के आडिशन 28 व 29 दिसंबर को आगरा कैंट स्थित होटल ग्रांड में कराने का कार्यक्रम तय किया गया था। क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी दीप्ति वत्स ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से आडिशन स्थगित कर दिए गए हैं। अब आडिशन चार व पांच जनवरी को होटल ग्रांड में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कराए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम, गायन, नृत्य, गजल, मिमिक्री की प्रस्तुति देने के इच्छुक कलाकार नियत तिथि को होटल ग्रांड पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर पंजीकरण करा सकते हैं।