Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 लाख रुपये दो, नहीं तो गोलियों से भून देंगे...पीलीभीत में खालिस्तान समर्थक आतंकी मारे जाने के बाद युवक को मिली धमकी

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 07:55 AM (IST)

    पीलीभीत में तीन खालिस्तान समर्थक आतंकी मुठभेड़ में मारे गए थे। अब लंदन से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले कुलवीर सिंह सिद्धू का नेटवर्क तराई में क ...और पढ़ें

    Hero Image
    खालिस्तान समर्थक आतंकी पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए थे। फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, पीलीभीत। लंदन में बैठकर आतंकवादी गतिविधियों को संचालित कर रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सक्रिय सदस्य कुलवीर सिंह सिद्धू का नेटवर्क तराई में काफी गहरा है। सिद्धू काफी समय तक पूरनपुर क्षेत्र में रहा था। जिस कारण यहां के तमाम लोगों से उसका संपर्क बन गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू और उसके अन्य आतंकी सहयोगी लोगों को धमकाकर रंगदारी वसूलते हैं। इसी सिलसिले में पूरनपुर क्षेत्र के आइलेट सेंटर संचालक से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में सिद्धू सहित तीन आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से भी संपर्क स्थापित किया है।

    वहीं, आतंकी सिद्दू का लोकल कनेक्शन की तह तक जाने के लिए कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के मूवमेंट और बाइक चोरी मामले में भी पुलिस की टीमें सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही हैं।

    आइलेट सेंटर संचालक की प्राथमिकी दर्ज

    पूरनपुर तहसील क्षेत्र के घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव घनश्यामपुर निवासी आइलेट सेंटर संचालक मलकीत सिंह की ओर से दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया गया है कि वह इंग्लैंड जाने की तैयारी कर रहा था। विगत सात सितंबर को उसके मोबाइल फोन पर अंतरराष्ट्रीय नंबर से सिद्धू (यूरोप) नामक व्यक्ति का कॉल आया था। इसके बाद रिहंदा (पाकिस्तान) का कॉल आया था। कॉल में सिद्धू ने मलकीत सिंह का नाम लेते हुए कहा कि तुम्हारे बारे में बहुत जानकारी मिल चुकी है। उसे दस लाख रुपये दे दो, नहीं तो तुम्हें गोलियों से भून दिया जाएगा।

    बब्बर खालसा का सदस्य है सिद्धू

    सिद्धू ने यह भी कहा कि वह बब्बर खालसा के सदस्य है। मलकीत सिंह सितंबर माह में लंदन गया था, तब भी उसके निजी नंबर पर पर सिद्दू ने काल कर धमकाया था। इसके बाद छह दिसंबर 2024 को रात्रि एक बजे फतेह सिंह बागी नाम से अंतरराष्ट्रीय नंबर से भी धमकी भरा फोन आया था। आइलेट सेंटर चालक मलकीत सिंह की तहरीर के आधार पर पूरनपुर थाना पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू, रिहंदा तथा फतेहसिंह बागी के खिलाफ धारा 352, 308(5), 351(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

    तीन आतंकी मारे गए थे पूरनपुर में

    दो आतंकी संगठनों का गठजोड़ विगत 23 दिसंबर को तड़के पूरनपुर क्षेत्र में एनकाउंटर में मारे गए आतंकी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि तथा जसनप्रीत उर्फ प्रताप सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ द्वारा संचालित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स आतंकी संगठन से जुड़े हुए थे। आइएसआइ के इशारे पर ही तीनों आतंकियों ने पंजाब के गुरदासपुर जिले में थाना चौकियों पर ग्रेनेड से हमला किया था।

    पुलिस की छानबीन के दौरान यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि मारे गए तीनों आतंकियों को लंदन में बैठा कुलवीर सिंह सिद्धू ही दिशा−निर्देश दे रहा था। सिद्धू बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन का सक्रिय सदस्य है। फिलहाल पुलिस की टीमें दोनों आतंकी संगठनों के गठजोड़ के बारे में भी जानकारियां हासिल करने के लिए केंद्रीय गुप्तचर एजेंसियों से निरंतर संपर्क साध रही हैं।

    सिद्धू का लोकल कनेक्शन

    लंदन में बैठकर आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा कुलवीर सिंह सिद्दू वर्ष 2021 में यहां लंबे समय तक रुका था। पूरनपुर के साथ साथ वह क्षेत्र के कई गावों में रुका था। छानबीन के दौरान यह भी पता चला है कि गांव गजरौला जप्ती में सिद्दू कई महीने रहा था। जिस कारण गजरौला जप्ती के लोगों से उसका अधिक संपर्क रहा है। मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस की टीमें सिदधू के लोकल कनेक्शन की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। इसी सिलसिले में पुलिस ने आज भी कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है। शनिवार को पुलिस की टीमों ने अलग अलग स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है।

    मारे गए आतंकी 30 घंटे कहां रहे

    23 दिसंबर को मुठभेड़ में ढेर तीनों आतंकी दो दिन पहले ही पूरनपुर क्षेत्र में पहुंच गए थे। होटल हर जी में ठहरने के अलावा तीनों आतंकी लगभग 30 घंटे तक कहां रहे? पुलिस की टीमें अभी तक इसका पता नहीं लगा सकी हैं। महज कयासबाजी के आधार पर तीनों आतंकियों के मूवमेंट के बारे में चर्चा की जा रही है। इसके अलावा तीनों आतंकियों द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल को लेकर भी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि उक्त बाइक को किसी ने चोरी कर आतंकियों को उपलब्ध कराया था या फिर आतंकियों ने ही बाइक चोरी की थी। दरअसल जिस स्थान से बाइक चोरी की गई थी, वहां आसपास सीसीटीवी कैमरा नहीं होना भी अहम वजह है।

    ये भी पढ़ेंः संभल में बावड़ी की खोदाई के बीच सामने आई हैरान करने वाली बात, लेखपाल पहुंचे तो लोग दौड़े-दौड़े बैनामे दिखाने पहुंचे

    ये भी पढ़ेंः कश्मीर में थमी जिंदगी की रफ्तार! बर्फबारी से सभी उड़ानें रद, रेल सेवा ठप; बिजली व पानी का भी संकट

    पूरनपुर क्षेत्र के आइलेट सेंटर संचालक मलकीत सिंह से मोबाइल कॉल कर दस लाख रुपये की फिरौती मांगने, गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन बब्बर खालसा के आतंकी कुलवीर सिंह सिद्दू, रिहंगा तथा फतेहसिंह बागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आंतकियों के लोकल कनेक्शन को खंगालने के लिए पुलिस की टीमें लगातार कार्य कर रही है। इस बारे में केंद्रीय गुप्तचर एजेंसियों से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। मारे गए आतंकियों के मूवमेंट के बारे में भी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं। - अविनाश पांडेय, एसपी