Move to Jagran APP

Panchayat For Wrestlers: मुजफ्फरनगर में आज होगी खाप पंचायत, किसान तय करेंगे पहलवानों के आंदोलन की दशा-दिशा

Panchayat For Wrestlers आज सोरम में बनेगी पहलवानों की लड़ाई की रणनीति। खाप चौधरी और संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी रहेंगे शामिल। चौपाल पर निर्माण के चलते वैदिक कन्या इंटर कालेज में होगी पंचायत। यूपी सहित पांच राज्यों से जुटेंगे लोग।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaPublished: Thu, 01 Jun 2023 07:58 AM (IST)Updated: Thu, 01 Jun 2023 08:38 AM (IST)
आज सोरम में बनेगी पहलवानों की लड़ाई की रणनीति।

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह और देश के नामचीन पहलवानों के बीच चल रहे प्रकरण पर खाप चौधरियों व संयुक्त किसान मोर्चा का रुख तथा आगे आंदोलन की दशा और दिशा गुरुवार को सोरम में तय होगी। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने बड़े आंदोलन की ओर इशारा किया है। पंचायत वैदिक कन्या इंटर कालेज में होगी। हालांकि भाकियू ने सोरम की चौपाल पर पंचायत करने का ऐलान किया था, लेकिन यहां पर निर्माण कार्य चल रहा है। सोरम की पंचायत से करीब 300 मीटर दूर स्थित वैदिक कन्या इंटर कालेज में बुधवार को पंचायत की तैयारी की गई।

loksabha election banner

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड के खाप चौधरी आएंगे

गुरुवार को होने वाली पंचायत पर राजनीतिक दलों की नजरें भी लगी हुई है। पंचायत में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड़ के खाप चौधरी आएंगे। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे। खाप चौधरी इस मसले पर अागे की रणनीति की दिशा और दशा तय करेंगे। पंचायत को लेकर खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है पुलिस ने पंचायत स्थल का निरीक्षण किया।

बाहर से आने वालों का ग्रामीण करेंगे स्वागत

शाहपुर के गांव सोरम में वैदिक कन्या इंटर कालेज में खाप चौधरियों की पंचायत को लेकर दिनभर तैयारी होती रही। भाकियू ने सोरम की चौपाल पर पंचायत का ऐलान किया था, लेकिन यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की निधि से सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य होने के चलते पंचायत स्थल बदला गया है। ग्रामीणों ने बुधवार को पंचायत स्थल पर पहुंचकर तैयारी परखी। ग्रामीणों ने बताया कि बाहर से आने वाले खाप चौधरियों और मोर्चा के पदाधिकारियों का स्वागत किया जाएगा। पेयजल और खान-पान की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।

खुफिया तंत्र हुआ सक्रिय

सोरम में होने वाली खाप चौधरियों की पंचातय को लकर खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से भी बातचीत का प्रयास किया। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के बाहर होने के चलते वह पंचायत में शामिल नहीं होंगे। चौधरी नरेश टिकैत पंचायत की अगवानी करेंगे। साथ ही गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह मलिक भी मौजूद रहेंगे।

युवा टीम को दी जिम्मेदारी

भाकियू ने युवा टीम को पंचायत में व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी दी है। गौरव टिकैत के नेतृत्व में युवाओं की टीम पंचायत स्थल पर व्यवस्था में जुटी रहेगी। गौरव टिकैत ने बताया कि पंचायत की तैयारी पूरी कर ली गई है। कई राज्यों से खाप चौधरी और संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी पंचायत में आएंगे। पंचायत में पहलवानों को भी निमंत्रण नहीं दिया गया है।

ये खाप चौधरी पंचायत में रहेंगे शामिल

  • बालियान खाप चौधरी और भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत
  • लाटियान खाप से चौधरी विरेंद्र सिंह
  • निर्वाल खाप से चौधरी चंद्रवीर सिंह
  • कालखंड़े खाप से चौधरी संजय सिंह
  • चौहान खाप से चौधरी विवेक सिंह
  • चौबीसी खाप से चौधरी सुभाष सिंह
  • कलसियान खाप से चौधरी रामपाल सिंह
  • देशखाप से चौधरी सुरेंद्र सिंह
  • चौगामा खाप से चौधरी कृष्णपाल सिंह
  • कुशवाह चौबीसी से चौधरी ठाठ सिंह
  • राठी खाप से चौधरी अजित सिंह
  • बुड़ियान खाप से चौधरी सचिन सिंह
  • बत्तीसा खाप से चौधरी विनय सिंह
  • देशवाल खाप से चौधरी राजेंद्र सिंह
  • पंवार खाप से चौधरी धर्मवीर सिंह
  • कुंडु खाप से चौधरी उपेंद्र
  • हुड्डा खाप से चौधरी जितेंद्र हुड़ड
  • धणसन खाप से चौधरी सुखपाल सिंह
  • निर्वाल खाप से चौधरी राजबीर सिंह
  • अहलावत खाप से चौधरी गजेंद्र सिंह
  • बेनीवाल खाप से चौधरी अमित बेनीवाल
  • सहरावत खाप से चौधरी वरूण सहरावत मौजूद रहेंगे।  

एक जून को भीड़ नहीं बुलाई, बोले- नरेश टिकैत

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सिसौली में इस मसले पर गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। चौधरी नरेश टिकैत ने बताया कि एक जून की पंचायत के लिए भीड़ नहीं बुलाई गई है। केवल खाप चौधरी और संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को बुलाया गया है।

इस पंचायत में भीड़ जुटाने का कोई मकसद नहीं है। उन्होंने कहा कि खाप चौधरी इस मसले पर आगे की रणनीति तय करेंगे। अपनी प्रतिभा और शक्ति से देशवासियों को कई बार गौरवांवित करने वाले पहलवानों का सम्मान नहीं होने दिया जाएगा, भले ही पूर्व की भांति आंदोलन करना पड़े। भाकियू इस मसले का शांतिपूर्ण तरीके से हल चाहती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.