मुजफ्फरनगर: कार में जिंदा जल गए 2 दोस्त, पेड़ से टक्कर के बाद हुआ जोरदार धमाका
मुज़फ्फरनगर में एक दर्दनाक कार दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब तीन दोस्त होली खेलने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। उनकी कार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।

संवाद सूत्र, मोरना, (मुज़फ्फरनगर)। दोस्त के यहां होली खेलने के बाद लौट रहे कार सवार तीन युवकों की कार गन्नों से लदी ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। सड़क किनारे खाई में उतरी कार पेड़ से टकराई और उसमें भीषण आग लग गई। दो युवकों को कार में जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया।
शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे यह हादसा भोपा थाना क्षेत्र में भोकरहेडी-सिकंदरपुर मार्ग पर हुआ। क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी 35 वर्षीय राजीव उर्फ राजू पुत्र मेवाराम, 35 वर्षीय मेनपाल पुत्र ब्रजपाल तथा 34 वर्षीय संजीत पुत्र सतपाल शुक्रवार सुबह वैगनआर कार से निकटवर्ती गांव बहुपुरा में दोस्त के यहां होली मनाने गए थे।

भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी - सिकंदरपुर मार्ग पर कार में लगी आग : जागरण
जब वापस सीकरी गांव जा रहे थे, तो भोकरहेड़ी-सिकंदरपुर मार्ग पर सामने से आई गन्ने से भदी ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकराकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी और कार में आग लग गई।

भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी - सिकंदरपुर मार्ग पर कार में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी : जागरण
तेज धमाके की आवाज सुनकर दौड़े किसान
तेज धमाके की आवाज सुनकर खेत में कार्य कर रहे किसान उधर दौड़े। कार से उठती लपटों को देख बाइक सवार व्यक्ति ने किसी प्रकार कार से संजीत को बाहर खींच लिया जबकि राजीव उर्फ राजू और मेनपाल जिंदा जल गए। इसके बाद भीड़ एकत्रित हो गई। घायल संजीत को राहगीरों ने जिला

कस्बा भोकरहेडी - सिकंदरपुर मार्ग पर कार में जले भाइयों के देख राेते-बिलखते स्वजन : जागरण
चिकित्सालय पहुंचाया व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कार में लगी आग बुझाई। गांव से प्रधान राजेंद्र सिंह, श्रवण कुमार, आसपा नेता संजय रवि आदि अनेक लोगों समेत सीओ संत प्रसाद उपाध्याय व थाना प्रभारी उमेश रोरिया मौके पर पहुंचे तथा कार से दोनों शव को बाहर निकलवाया।

मेनपाल फाइल फोटो सौ. स्वजन
.jpg)
राजीव उर्फ राजू फाइल फोटो सौ. स्वजन
मृतक के परिवार में कौन-कौन?
मृतक राजीव के परिवार में पत्नी सरिता के अलावा माता सावित्री, तीन बच्चे प्रिंस, प्रियल व चार माह की अवनि हैं, जबकि मृतक मेनपाल के परिवार में माता राजबीरी, पत्नी गीता व बेटी गिन्नी व बेटा अंशु हैं। वैगनआर कार मृतक राजू की बताई गई है। सीओ संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि कार में सीएनजी किट लगी थी। हादसे में दो युवकों की मौत हुई है एक घायल है। पोस्टमार्टम उपरांत दोनों के स्वजन को सौंप दिए गए। गांव सीकरी में उनका अंतिम संस्कार हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।