'मुझे दहेज के लिए कर रहे परेशान...' ऐसा वाट्सअप स्टेटस लगाकर मुजफ्फरनगर में गर्भवती विवाहिता ने फांसी लगाई, मौत
Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर में एक विवाहिता ने वाट्सअप पर स्टेटस लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने अपने वाट्सअप स्टेटस में सास और ननदों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस प्रकरण में पति सास व ननद को गिरफ्तार कर लिया है। विवाहिता दो माह की गर्भवती थी।
संवाद सहयोगी, जागरण, मुजफ्फरनगर। दहेज के लिए परेशान करने का आरोप लगाकर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। उसका शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। विवाहिता के स्वजन ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। विवाहिता ने वाटसअप स्टेटस में सास व ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
30 जनवरी 2025 को हुई थी शादी
कस्बा भोपा के होली चौक पर रहने वाली 26 वर्षीय गोल्डी शर्मा उर्फ आकांक्षा की शादी 30 जनवरी 2025 को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी में रहने वाले मयंक पुत्र स्व. संजीव उर्फ गुड्डू के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी सास रेखा, ननद सुहानी व छवि उसे दहेज के लिए लगातार परेशान कर रहे थे। आए दिन उसका उत्पीड़न किया जा रहा था। जिसके चलते गोल्डी ने फांसी लगाकर मौत को लगे लगा लिया। वहीं, स्वजन ने ससुरालियों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले भी ससुरालियों को समझाया गया था, लेकिन वह नहीं माने।
पुलिस ने गोल्डी के पिता सुबोध शर्मा की तहरीर पर उसकी सास रेखा, ननद छवि व सुहानी और पति मयंक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेशचंद्र बघेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले गोल्डी के देवर की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
दो माह की गर्भवती थी गोल्डी
आत्महत्या करने वाली गोल्डी उर्फ आकांक्षा दो माह की गर्भवती भी थी। उसके पिता सुबोध शर्मा भोपा में ही परचून की दुकान करते हैं। उसकी एक बड़ी बहन लवी उर्फ वैशाली है। भाई नहीं है। वैशाली की 2018 में शादी हो गई थी। देर शाम को शुक्रताल में गोल्डी के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें- कार ड्राइवर ने अचानक खोला गेट तो टकराकर सड़क पर गिरा साइकिल सवार, फिर कैंटर ने कुचला, मौत, मेरठ में हुआ हादसा
उधर, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में गर्भवती विवाहिता की दहेज हत्या के मामले में पति व सास समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने देर रात गोल्डी के पति मयंक, सास रेखा और ननद छवि को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।