Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार ड्राइवर ने अचानक खोला गेट तो टकराकर सड़क पर गिरा साइकिल सवार, फिर कैंटर ने कुचला, मौत, मेरठ में हुआ हादसा

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 01:03 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के किठौर में एक दर्दनाक हादसे में साइकिल सवार किशोर की मौत हो गई। वह कार के गेट से टकराकर सड़क पर गिरा और पीछे से आ रहे कैंटर वाहन ने उसे कुचल दिया। गुस्साए लोगों ने कैंटर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया जबकि कार चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    घायल किशोर को अस्पताल ले जाते लोग, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, किठौर (मेरठ)। मेरठ-गढ़ मार्ग स्थित किठौर कस्बे में कार के गेट से टकराकर साइकिल सवार किशोर सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रहा तेजरफ्तार कैंटर किशोर को कुचलते हुए 10 मीटर तक घसीटता ले गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपित कैंटर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन आसपास के लोगों ने दौड़कर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं, कार चालक कार लेकर फरार हो गया। स्वजन ने तहरीर नहीं दी और पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करते हुए शव को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से ललियाना निवासी मुजीब परिवार के साथ किठौर की नई बस्ती में रहते हैं। मुजीब के तीन बेटे उमेर, अमन, 13 वर्षीय अब्दुल्ला था। जबकि एक बेटी नूरी है। मुजीब मेरठ-गढ़ मार्ग पर आंबेडकर की प्रतिमा के पास किराना की दुकान चलाते हैं। रविवार दोपहर में मुजीब का बेटा अब्दुल्ला घर से साइकिल पर सवार होकर दुकान पर जा रहा था। जब वह गुलशन कांप्लेक्स के पास पहुंचा तो वहां सड़क किनारे एक कार खड़ी थी। जैसे ही अब्दुल्ला कार के बराबर में पहुंचा तो चालक ने अचानक गेट खोल दिया। 

    गेट से टकराकर अब्दुल्ला साइकिल सहित सड़क पर गिरा

    गेट से टकराकर अब्दुल्ला साइकिल सहित सड़क पर गिर गया। गिरते ही वह गढ़ की तरफ से मेरठ की ओर जा रहे कैंटर के पिछले पहिये के बीच में फंस गया। लोगों ने शोर मचाया तो चालक ने कैंटर रोका, लेकिन तब तक चालक किशोर को 10 मीटर तक घसीटते हुए ले जा चुका था। लोगों ने किसी तरह पहिये में फंसे किशोर को बाहर निकाला।

    हादसे में किशोर के हाथ और पैर बुरी तरह कुचल गए थे। सूचना मिलते ही किशोर के पिता मुजीब घटना स्थल पर पहुंचे और गंभीर हालत में बेटे को झोलाछाप के पास ले गए। झोलाछाप ने किशोर की हालत देख उसे मेरठ ले जाने को कहा। स्वजन किशोर को मेरठ लेकर जाने लगे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद स्वजन बिना किसी कार्रवाई के शव को घर ले गए। शाम को उसे सिपुर्द-ए-खाक कर दिया।

    इंस्पेक्टर ब्रजेश पांडेय का कहना है कि चालक और कैंटर को कब्जे में लिया हुआ है। अभी तक पीड़ित स्वजन की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आरोपित चालक पर कार्रवाई की जाएगी।

    मौके का फायदा उठाकर चालक कार को लेकर फरार

    हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार कार की खिड़की से टकराकर साइकिल सवार किशोर की मौत होने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ आरोपित कैंटर चालक को पकड़ने में लग गई। इस बीच मौके का फायदा उठाकर चालक कार को लेकर फरार हो गया। लोगों ने कार चालक को आसपास में तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

    चार बहन-भाइयों में तीसरे नंबर का था अब्दुल्ला

    अब्दुल्ला चार बहन-भाइयों में तीसरे नंबर का था। वह अक्सर अपने पिता के साथ दुकान पर उनके काम में हाथ बंटाता था। परिवार में अब्दुल्ला सबसे प्यारा था। उसकी मौत से माता-पिता सहित बहन-भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।

    गेट खोलें तो यह रखें ध्यान

    सड़क पर कार को बांये किनारे निचले हिस्से पर रोके। कार को बांयी ओर मोड़ने से पहले इंडीकेटर दें। l कार की गति कम कर लें। मोड़ने से पहले देख लें बांयी ओर कोई ओर वाहन या व्यक्ति तो नहीं आ रहा है। l सड़क किनारे खड़ी कार का गेट खेालने से पहले अच्छी तरह देख लें, कोई वाहन पीछे से तो नहीं आ रहा है। l कार का गेट पहले थोड़ा खोलें, फिर यह सुनिश्चित होने पर की कोई पीछे से नहीं आ रहा है, तब पूरा गेट खोले। l चलती गाड़ी में कार का कोई भी दरवाजा किसी भी सूरत नहीं खोले। l कोशिश करें, कार का दांयी ओर का गेट न खोलना पड़े। l गाड़ी से उतरने के लिए बांयी ओर के गेट का ज्यादा प्रयोग करें।