Muzaffarnagar : कांवड़िया ने मिनी ट्रक के आगे लगाई छलांग, मौत ; आखिर दिल्ली के रोहित ने ऐसा कदम क्यों उठाया
Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर एक कांवड़िये ने मिनी ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसकी शिनाख्त दिल्ली निवास रोहित के तौर पर की। वह हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, पुरकाजी, (मुजफ्फरनगर)। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर शिवालय की ओर लौट रहे एक कांवड़िया ने बाईपास पर मिनी ट्रक (कैंटर) के सामने छलांग लगा दी। मिनी ट्रक में भी कांवड़िया सवार थे, जो हरिद्वार से लौट रहे थे। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है।
साथियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहा था युवक
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 20 निवासी 23 वर्षीय रोहित पुत्र मोहनलाल अपने साथियों के साथ हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार की सुबह पुरकाजी में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे के बाईपास पर कान्हा ढाबा के पास पहुंचने पर वह मिनी ट्रक के सामने कूद गया। मिनी ट्रक में भी कांवड़िया सवार थे। रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया।
चालक समेत वह लोग मिनी ट्रक लेकर आगे निकल गए। घायल रोहित के साथी कांवड़ियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक के स्वजन को दी सूचना
थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। रोहित के साथियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि रोहित ने मिनी ट्रक के सामने छलांग किस कारण से लगाई।
यह भी पढ़ें- Kanwar Yatra: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क पार कर रहा कावड़िया कैंटर की टक्कर से घायल, पथराव और हंगामा
कार व बाइक की टक्कर, दो युवक घायल
संवाद सूत्र, छपारः बरला-देवबंद मार्ग पर कार व बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। क्षेत्र के गांव बरला निवासी राशिद व क्यूम अंसारी गुरुवार सुबह को बाइक से देवबंद जा रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही ये लोग कुतुबपुर के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे कखर चालक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी, जिससे दोनों गम्भीर घायल हो गए। चालक कार सहित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के जिला अस्पताल भिजवाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।