Kanwar Yatra: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क पार कर रहा कावड़िया कैंटर की टक्कर से घायल, पथराव और हंगामा
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर दौराला के पास एक सड़क हादसे में कांवड़िया घायल हो गया। बाइक सवार को बचाने में कैंटर ने उसे टक्कर मार दी जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने कैंटर पर पथराव किया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और भीड़ को शांत किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। दिल्ली दून हाईवे-58 दौराला क्षेत्र में रूहासा कट के पास गुरुवार सुबह सड़क हादसे में एक कावड़ियां गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार को बचाने में कैंटर की सड़क पार कर रहे कावड़िया से टक्कर हो गई। साथी कांवड़ियों ने कैंटर में पथराव कर शीशे चकनाचूर कर दिए। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, वहीं भीड़ को समझाकर शांत किया।
दिल्ली निवासी पांच से छह कबाड़िये हरिद्वार से कावड़ लाकर दून हाईवे पर दौराला थाना क्षेत्र में रूहासा कट के पास पेट्रोल पंप के सामने ठहरे थे। गुरुवार सुबह इनमें से एक कावड़ियां वन वे साइड की सड़क को पैदल पार कर रहा था। तभी दौराला से मोदीपुरम जा रहा बाइक सवार के सामने कांवड़ियां आ गया।
कांवड़िये को बचाने में जैसे ही युवक ने बाइक को साइड में किया, तभी हरिद्वार जा रहे कैंटर की चपेट में आ गया। बाइक सवार युवक तो सड़क किनारे गिरा, जबकि उसकी बाइक और सड़क पार कर रहा कांवड़िया कैंटर की चपेट में आ गए। कांवड़ियां गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए कैंटर में पथराव कर शीशा चकनाचूर कर दिया।
कैंटर सवार युवकों को पीटा गया, जिसके बाद वह वहां से भाग गए। सूचना पर सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को अस्पताल में पहुंचाया, वहीं हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझाकर शांत किया। हादसे के बाद जाम लगा, जिसे पुलिस ने खुलवा दिया।
इस मामले में सीओ दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल का कहना है कि सड़क पार करते हुए कैंटर की टक्कर से कावड़ियां घायल हुआ है। कुछ कांवड़ियों ने कैंटर पर पत्थर फेंका, जिससे उसका शीशे टूट गया। कैंटर सवार युवक भी हरिद्वार कावड़ लेने जा रहे थे, जो मौके से भाग गए। गाड़ी कब्जे में है। मौके पर पुलिस तैनात है, शांति व्यवस्था बनाई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।