Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेटल फैक्ट्री पर GST का छापा...एक करोड़ से अधिक के माल में मिला हेरफेर, 32 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:33 PM (IST)

    Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर में एसजीएसटी की एसआइबी टीम ने प्रिंस मेटल फैक्ट्री पर छापा मारा। जांच में 1.25 करोड़ से अधिक के माल में हेरफेर पाया गया। टीम ने 65.79 लाख रुपये का कम माल और 59.58 लाख रुपये का अधिक माल पकड़ा। फैक्ट्री पर 32 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया जिसे तत्काल जमा कराया गया।

    Hero Image
    प्रिंस मेटल का 60 लाख का माल सीज, 32 लाख रुपये का जुर्माना। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। राज्य वस्तु एवं सेवाकर (एसजीएसटी) की विशेष जांच शाखा (एसआइबी) की यूनिट ने मंसूरपुर के बेगराजपुर क्षेत्र में हुसैनपुर बोपाड़ा की प्रिंस मेटल एवं एलाय फैक्ट्री में जांच की है। टीम ने यहां लगभग 15 घंटे तक रिकार्ड खंगाला है। जिसमें बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इसके चलते फैक्ट्री में 1.25 करोड़ रुपये से अधिक के माल आवागमन में हेरफेर मिला है। जिस पर टीम ने 32 लाख रुपये का जुर्माना तत्काल जमा कराया है। कार्रवाई से औद्योगिक इकाइयों में अफरातफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसजीएसटी की एसआइबी यूनिट के संयुक्त आयुक्त सिद्धेश चंद दीक्षित ने बताया कि विभागीय स्तर पर सभी जीएसटी पंजीकृत फर्मो की रेकी की जा रही है। इसमें जिन फर्म पर संदेह है, उनकी तत्काल जांच कराई जा रही है। शनिवार को एसआइबी के उपायुक्त मनोज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में टीम बनाकर मंसूरपुर के बेगराजपुर क्षेत्र के गांव हुसैनपुर बोपाड़ा स्थित प्रिंस मेटल एवं एलाय फैक्ट्री की जांच कराई गई है। फैक्ट्री में लेड एंगट का उत्पादन कर उसकी बिक्री की जाती है। टीम ने लगभग 15 घंटे तक सभी रिकार्ड खंगाला है।

    उपायुक्त मनोज कुमार शुक्ला के अनुसार जांच के दौरान फैक्ट्री में 1.25 करोड़ रुपये के क्रय-विक्रय सहित माल में हेरफेर मिला है। इनमें 65.79 लाख रुपये का माल व्यापारी द्वारा दर्शाए गए रिकार्ड से कम मिला है, जबकि 59.58 लाख रुपये का माल स्टाक रजिस्टर से अधिक पाया गया है। दोनों माल का व्यापारी मौके पर कोई रिकार्ड एवं संतोषजनक दस्तावेज नहीं दिखा सका है। जिसके चलते अधिक मिले 65.79 लाख रुपये के माल को सीज किया गया है। हेरफेर मिलने पर फर्म के विरुद्ध 32 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर तत्काल जमा कराया गया है। कार्रवाई से औद्योगिक क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।