मस्जिद की कमेटी का अध्यक्ष है पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाला अनवर जमील, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Muzaffarnagar Crime News Update मुजफ्फरनगर में एक युवक का पाकिस्तान जिंदाबाद नारा लगाते हुए वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने इस वीडियो को साझा कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तारकर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाला आरोपित अनवर जमील रुड़की रोड स्थित इमली वाली मस्जिद की कमेटी का अध्यक्ष है। नगर कोतवाली पुलिस ने उसको शुक्रवार की शाम पकड़ लिया था, आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
शुक्रवार शाम को उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। उसमें शहर के अंसारी रोड निवासी अनवर जमील हंसता हुआ दिख रहा है। यही नहीं वह वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को भी पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने को कह रहा है और खुद भी नारा लगा रहा है।
पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
वीडियो प्रसारित होने के बाद बघरा स्थित योग साधना केंद्र के महंत यशवीर महाराज ने नाराजगी जताई, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित अंसारी रोड निवासी अनवर जमील है और बीड़ी का व्यापारी है। इसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया था।
आरोपित बोला, छह माह पुराना है वीडियो
आरोपित अनवर जमील ने दूसरा वीडियो जारी किया था, जिसमें दावा किया कि वीडियो छह माह पहले पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच देखने के दौरान बनाया गया था। वह अपने बेटे की शूटिंग कोच के साथ एक प्रतियोगिता में शामिल होने इंदौर गया था, वहीं पर यह वीडियो मजाक में बना लिया था।
पाकिस्तान की भारत विरोधी वीडियो प्रसारित करने वाला गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर के कस्बा मोरना में मुस्लिम युवक के द्वारा भारत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी पाकिस्तान की वीडियो को मोबाइल स्टेटस पर लगाकर प्रसारित करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि कस्बा मोरना निवासी सावेज पुत्र सलामत जो पेंटर का कार्य करता है उसने अपने मोबाइल पर भारत व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरोध की पाकिस्तान की एक वीडियो अपने मोबाइल वाट्सएप स्टेटस पर लगाकर प्रसारित कर रहा था। आरोपित की हरकत से सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने, भय पैदा करने व देशवासियों की भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित सावेज को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।