Muzaffarnagar News : फैक्ट्री में बन रहा था नकली सीमेंट; बाजार में असली बताकर बेचते थे- इस तरह खुला राज
Muzaffarnagar News एसपी सिटी ने पकड़े गए आरोपितों के नाम राजेश सिंघल निवासी अग्रसेन विहार थाना नई मंडी हाल निवासी नवाबगंज भगत सिंह रोड नगर कोतवाली मुदस्सिर निवासी सुजडू नगर कोतवाली और अमन निवासी हनुमान चौक भगत सिंह रोड नगर कोतवाली बताया है। अमन नगर कोतवासी का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके बाद और भी चेहरों के नाम सामने आ सकते हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर : ब्रांडे कंपनियों के नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने राजफाश किया है। एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भारी मात्रा में नकली सीमेंट के भरे कट्टे और सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। यह गिरोह राणा पब्लिक स्कूल के सामने एक गोदाम में नकली सीमेंट की फैक्ट्री चला रहा था।
पुलिस लाइंस सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया, नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह को जानकारी मिली थी कि उनके थानाक्षेत्र में ब्रांडे कंपनियों के नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री चल रही है। जानकारी के आधार पर शनिवार देर रात थाना प्रभारी बबलू सिंह ने एसओजी-टू के साथ बाइपास स्थित राणा पब्लिक स्कूल के सामने स्थित एक गोदाम में छापेमारी कर वहां से तीन आरोपितों को नकली सीमेंट बनाते हुए दबोच लिया।
एसपी सिटी ने पकड़े गए आरोपितों के नाम राजेश सिंघल निवासी अग्रसेन विहार थाना नई मंडी, हाल निवासी नवाबगंज भगत सिंह रोड नगर कोतवाली, मुदस्सिर निवासी सुजडू नगर कोतवाली और अमन निवासी हनुमान चौक भगत सिंह रोड नगर कोतवाली बताया है। अमन नगर कोतवासी का हिस्ट्रीशीटर है।
एसपी सिटी ने बताया, मौके से 40 कट्टे नकली सीमेंट अंबुजा, 25 कट्टे नकली सीमेंट एसीसी गोल्ड, 89 खाली कट्टे एसीसी गोल्ड, 399 खाली कट्टे अंबुजा, 95 खाली कट्टे अल्ट्राटेक ब्रांड के बरामद किए है।
इसके अलावा 23 हजार 500 रुपये नकद, पिकअप गाड़ी और नकली सीमेंट बनाने के उपकरण भी मौके से मिले हैं। एसपी सिटी ने बताया, यह गिरोह नकली सीमेंट रुडकी (उत्तराखंड) के अलावा अन्य जिलों में सप्लाई करता था। नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने बताया, हिस्ट्रीशीटर अमन पर 11 मुकदमे, राजेश सिंघल पर तीन, मुदस्सिर पर दो मुकदमे दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।