Madurai Express Fire: मदुरै एक्सप्रेस अग्निकांड के मृतकों के शव पहुंचे लखनऊ, लाशें देख बिलख पड़े स्वजन
Madurai Express Fire Accident तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन पर मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन के पार्टी कोच में आग लगने से सीतापुर लखीमपुर हरदोई के 10 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 18 यात्री घायल हुये थे। ये कोच सीतापुर से बुक कराया गया था। आज दोपहर इनके शव लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। यहां स्वजन अपनों की लाशें देख बिलख पड़े तो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्हें संभाला।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। मदुरै ट्रेन हादसे में मृत नौ श्रद्धालुओं के शव जहाज से रविवार दोपहर करीब तीन बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार पहुंचे। उन्होंने सभी को श्रद्धांजलि देकर परिवारीजन को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढाढस बंधाया।
मृतक आश्रितों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा मुख्यमंत्री की ओर से दिए जाने की घोषणा की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मदुरै में हुआ अग्निकांड बहुत दुखद घटना है। वह और सरकार इस विपदा की घड़ी में परिवारीजनों के साथ हैं। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल श्रद्धालुओं अच्छे से अच्छा इलाज कराया जा जाएगा। उनके जल्द स्वस्थ होने की हम कामना ईश्वर से करता हूं।
इसके बाद हादसे में मृत सीतापुर के श्रद्धालु पप्पू भसीन, मिथलेश कुमारी, शत्रुदमन सिंह, दीपक, अंकुल कश्यप, हरदोई के परमेश्वर दयाल, लखीमपुर की शांति और लखनऊ चौक की बान वाली गली में रहने वाली मनोरमा अग्रवाल उनकी पौत्री हिमानी के परिवारीजन एंबुलेंस से शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए।
हिमानी और मनोरमा के परिवारीजन के साथ भाजपा पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नु भी पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिवारीजन को ढांढस बंधाया। शव ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था शासन की ओर से कराई गई थी। 63 श्रद्धालु 17 अगस्त को लखनऊ से धार्मिक यात्रा पर निकले थे।
कई धार्मिक स्थलों पर दर्शन के बाद सभी को 27 अगस्त को रामेश्वरम पहुंचने के बाद वहां दर्शन करके वापस लौटना था। मदुरै में ट्रेन के कोच में आग लग गई थी। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और 20 झुलस गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।