Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदुरै एक्‍सप्रेस ट्रेन अग्‍न‍िकांड में मारे गए लोगों के शव आज विमान से पहुंचेंगे लखनऊ, 18 घायल यात्री भी आएंगे

    Madurai Express Train Fire Accident मिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के खड़े डिब्बे में शनिवार सुबह ग (Madurai Train Fire) लगने से यूपी के 10 यात्रियों की मौत हो गई। जिस डिब्बे में आग लगी वह एक प्राइवेट पार्टी कोच था। ज‍िसे सीतापुर से बुक क‍िया गया था। आज व‍िशेष व‍िमान से शव और घायल यात्री लखनऊ पहुंचेंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sun, 27 Aug 2023 01:04 PM (IST)
    Hero Image
    Madurai Express Train Fire Accident: मदुरै ट्रेन अग्‍न‍िकांड में मारे गए लोगों के शव आज पहुंचेंगे लखनऊ

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। मदुरै रेल हादसे के मृतक नौ मृतकों के शव रविवार को चेन्नई से लखनऊ एयरपोर्ट विमान से आएंगे। उनके साथ 18 यात्री भी होंगे। मदुरै के डीआरएम ने स्थानीय जिला प्रशासन से इंडिगो एयरलाइन की उड़ान 6ई-6311 से लखनऊ भेजने के लिए पत्र लिखा है। जिला प्रशासन ने एयरलाइन से शव के साथ 18 यात्रियों को भेजने के आदेश भी दे दिए हैं। यह विमान चेन्नई से दोपहर 2:05 बजे उड़ान भरेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेन्नई से लखनऊ की उड़ान 2:25 घंटे की है। वहीं शेष यात्रियों को आइआरसीटीसी विमान से दिल्ली होकर लखनऊ लाएगा। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि दक्षिणी रेलवे ने शवों को भेजने के लिए नोडल अधिकारी बनाए हैं। वह रविवार को शव को लखनऊ भेजेंगे। विमान से शव आने पर यहां से सड़क मार्ग से उनको लखनऊ के अलावा सीतापुर, हरदोई और खीरी भेजा जाएगा।

    रेलवे सेफ्टी कमिश्नर करेंगे हादसे की जांच

    मदुरै स्टेशन की यार्ड में खड़ी बोगी में अचानक एलपीजी सिलिंडर के कारण आग लगने की घटना की जांच दक्षिणी सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त एएम चौधरी करेंगे। वह रविवार को मदुरै डीआरएम आफिस के कांफ्रेंस हाल में सुबह 9:30 बजे से घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच करेंगे।

    बीती 17 अगस्त को तीर्थ यात्रा के लिए एनई रेलवे की स्लीपर क्लास की बोगी 113210 को लखनऊ जंक्शन-चेन्नई से भेजा गया था। इस बोगी को आइआरसीटीसी ने बुक किया था। यदि किसी भी व्यक्ति के पास इस हादसे से जुड़े कोई साक्ष्य या जानकारी हो तो वह मदुरै डीआरएम आफिस कांप्लेक्स के कांफ्रेंस हाल में उपलब्ध करा सकते हैं। इसके अलावा वह रेल संरक्षा आयुक्त दक्षिणी सर्किल, दूसरा तल, रेल संरक्षा भवन बेंगलुरु पिन 560023 पर भी लिख सकते हैं।