Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पीकर क्लर्क ने बैंक में किया हंगामा...ग्राहकों से की अभद्रता, किया गया सस्पेंड

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 07:35 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक बैंक क्लर्क को शराब पीकर बैंक में हंगामा करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया। क्लर्क ने नशे की हालत में ग्राहकों के ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सूत्र, जागरण मुजफ्फरनगर। जिला सहकारी बैंक की शाखा में शराब पीकर ग्राहकों के साथ अभद्रता करने के आरोप में क्लर्क पर गाज गिर गई है। मेडिकल रिपोर्ट में शराब की पुष्टि होने पर बैंक के सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने क्लर्क को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोपा थाने के सामने स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखा में बीते सोमवार को कुछ उपभोक्ताओं ने बैंक क्लर्क शोभामणि मिश्रा पर नशे की हालत में अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए शाखा प्रबंधक संजय कुमार से शिकायत की थी। शाखा प्रबंधक ने जिसकी लिखित में शिकायत थाने की।

    प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने पुलिस टीम भेजकर क्लर्क को हिरासत में लेकर उसका सीएचसी पर चिकित्सीय परीक्षण कराया। यहां पर चिकित्सक डॉ. अदनान जैदी ने बैंक क्लर्क शोभामणि मिश्रा की डॉक्टरी रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि की है।

    इसके बाद शाखा प्रबंधक ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर उच्च अधिकारियों को भेजी। जिला सहकारी बैंक के सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने क्लर्क को निलंबित करते हुए उन्हें जिला मुख्यालय से संबद्ध किया है तथा उप महाप्रबंधक संग्रह एवं निरीक्षक को जांच अधिकारी नियुक्त कर 15 दिन के भीतर प्रकरण की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिया है।

    यह भी पढ़ें- इस बार यूपी बोर्ड की तर्ज पर होंगे प्री-बोर्ड एग्जाम, पिछले साल की बोर्ड परीक्षा में आए अतिरिक्त प्रश्नपत्रों को हल करेंगे परीक्षार्थी

    क्लर्क को दुल्लाखेडी शाखा में भी नशे में अभद्रता करने पर हटाया था

    जिला सहकारी बैंक शाखा दुल्लाखेडी में भी क्लर्क शोभामणि मिश्रा पर नशे की हालत में अभद्रता करने व शाखा प्रबंधक को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में हटाकर भोपा शाखा भेजा गया था।