Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाप पंचायत में ऐतिहासिक निर्णय: सेना के लिए तन-मन-धन और अन्न समर्पित... जरूरत पड़ी तो खून भी देंगे

    Khap Panchyat सोरम की ऐतिहासिक चौपाल पर खाप चौधरियों ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर चर्चा की। उन्होंने भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद को करारा जवाब देने पर गर्व जताया। खाप चौधरियों ने सेना और सरकार को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया। जवानों के लिए रक्तदान शिविर लगाने और देश की रक्षा के लिए बिना वेतन के जवान उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया।

    By Sanjeev Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 11 May 2025 07:40 AM (IST)
    Hero Image
    मुजफ्फरनगर के गाांव सोरम की एतिहासिक चौपाल पर पंचायत करते खाप चौधरी। जागरण

    संवाद सूत्र जागरण शाहपुर। सोरम की ऐतिहासिक चौपाल पर खाप चौधरियों ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी पर मंथन किया। खाप चौधरियों ने कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान को करारा जवाब देकर भारतीय सेना ने गौरवान्वित किया है। देशहित से बढ़कर कुछ नहीं है। खाप चौधरी सेना और सरकार के साथ हैं। सेना के लिए तन-मन-धन और अन्न समर्पित है। जरूरत पड़ी तो खून भी देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान ने कहा कि खाप चौधरी इस बात पर सहमत हैं कि देशहित में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व रक्षामंत्री जो भी जिम्मेदारी देंगे, उन्हें पूरा किया जाएगा। सीमा पर लड़ने वाले जवानों के लिए स्व. बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर 15 मई को सिसौली सहित प्रत्येक जनपद में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। जिससे सेना के घायल हुए जवानों को खून की कमी न हो।

    किसी को भूखा नहीं सोने देंगे

    देश की सेना व नागरिकों के लिए खाद्यान्न की पूर्ति सर्वखाप पंचायत सुचारू रखेगी। किसी को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। साथ ही सर्वखाप पंचायत देश की रक्षा के लिए बिना वेतन के जवान उपलब्ध कराएगी। सभी प्रस्तावों का उपस्थित खाप चौधरियों, थांबेदारों ने हाथ उठाकर जय जवान, जय किसान के नारे के साथ स्वीकार किया।

    नरेश टिकैट बोले, देश चुप नहीं रहेगा

    पंचायत में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि भारत कभी भी युद्ध के पक्ष में नही रहा, लेकिन जब आतंकी निर्दोष लोगों को मारेंगे तो देश चुप नहीं रहेगा। सेना ने पाकिस्तान पोषित आतंकवाद को मुहं तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इस समय मतभेद भुलाकर देश के लिए संगठित होकर चलना है। सर्वखाप पंचायत की आपात बैठक में रखे प्रस्तावों को सरकार को भेजने के लिए बुढाना तहसील के नायब तहसीलदार अमन सिंह को ज्ञापन दिया गया।

    ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: रेड अलर्ट पर आगरा, बढ़ाई गई एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा; ड्रोन उड़ाने पर बैन

    फसल काटने वाले औजार से काट देंगे दुश्मन का सिर

    घनघस खाप चौधरी सुखपाल सिंह ने कहा कि देश की रक्षा को खापों के लिए परीक्षा की घड़ी है। खाप निर्णय लेने में पीछे नहीं हटेंगी। जिस औजार से किसान फसल काटते है, उसी से दुश्मन को भी काट देंगे। देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह ने 1857 की क्रांति का जिक्र करते हुए कहा कि सोरम की ऐतिहासिक चौपाल पर लिए निर्णयों से क्रांति आती है।

    ये रहे मौजूद

    इस दौरान देशवाल खाप के चौधरी शरणवीर सिंह देशवाल, बत्तीसा खाप के चौधरी विनय चौधरी, पंवार खाप के चौधरी धर्मवीर सिंह, घनघस खाप के चौधरी सुखपाल सिंह, कुशवाह खाप चौधरी ठाठ सिंह, गुलिया खाप के चौधरी गौरव सिंह, खोखर खाप के चौधरी संजीव खोखर, हुड्डा खाप के चौधरी जितेंद्र सिंह, अहलावत खाप के चौधरी गजेंद्र अहलावत, लटियान खाप के चौधरी विरेंद्र सिंह, रूहल खाप के चौधरी सुशील सिंह, बेनीवाल खाप के चौधरी अमित बेनीवाल, कालखेंडे खाप के चौधरी संजय सिंह, दांगड खाप के चौधरी ओमपाल सिंह मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ेंः दबिश के दौरान सोते रहे पुलिसवाले... DCP सिटी की कार्रवाई से मची खलबली, तीन चौकी प्रभारी सहित छह लाइनहाजिर