दबिश के दौरान सोते रहे पुलिसवाले... DCP सिटी की कार्रवाई से मची खलबली, तीन चौकी प्रभारी सहित छह लाइनहाजिर
Agra News आगरा के सिकंदरा में बालाजी ज्वेलर्स लूट और सर्राफ की हत्या मामले में लापरवाही बरतने पर तीन चौकी प्रभारियों समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। डीसीपी सिटी ने सिकंदरा और न्यू आगरा थाने के दारोगाओं पर यह कार्रवाई की। पुलिस विभाग में इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। अन्य पुलिसकर्मी भी रडार पर हैं।

जागरण संवाददाता, आगरा। सिकंदरा के कारगिल तिराहे पर दो मई को बालाजी ज्वेलर्स में हुई लूट और सर्राफ की हत्या के मामले में जिम्मेदारी न निभाने वाले पुलिसकर्मियों पर डीसीपी सिटी ने कार्रवाई की। उन्होंने तीन चौकी इंचार्ज सहित सिकंदरा थाने के चार और न्यू आगरा थाने के दो दारोगाओं लाइनहाजिर कर दिया। कुछ और भी पुलिसकर्मी अफसरों की रडार पर हैं। अचानक हुई कार्रवाई से पुलिस विभाग में खलबली मच गई।
सिकंदरा के कारगिल तिराहे पर दो मई को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स में लूट करने के साथ ही सर्राफ योगेश चौधरी की हत्या कर दी थी। वारदात और फिर आरोपितों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ में जिम्मेदारी न निभाने वाले पुलिसकर्मियों पर शनिवार को डीसीपी सिटी सोनम कुमार लाइन हाजिर कर दिया।हालांकि लाइन हाजिर करने के लिए जारी किए गए आदेश में इसका जिक्र नहीं किया गया है।
इन्हें किया लाइन हाजिर
डीसीपी सिटी ने सिकंदरा थाने की चौकी प्राची टावर के प्रभारी एसआई बबलू पाल, सिकंदरा थाने में तैनात एसएसआई सुनील कुमार, एसआई अरविंद कुमार व एसआई नरेंद्र कुमार को लाइनहाजिर कर दिया गया। इसी मामले में न्यू आगरा थाने की डिवली चौकी प्रभारी एसआई अखिलेश कुमार व दयालबाग चौकी प्रभारी अमित कुमार को भी लाइनहाजिर किया गया है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए दारोगाओं को लाइनहाजिर किया गया है।
एसओजी टीम पर भी हो सकती है कार्रवाई, मांगे आवेदन
लूट और हत्या के बाद दी गई दबिश में एसओजी की लापरवाही भी सामने आने की चर्चा है। ऐसे में एसओजी पर भी कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों के अनुसार अपर पुलिस आयुक्त की ओर से एसओजी के लिए पुलिसकर्मियों से तीन दिन में आवेदन मांगे गए हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि कमिश्नरेट में घटित जघन्य अपराधों के सफल अनावरण और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए एसओजी और सर्विलांस में कार्य कर चुके एसआई और आरक्षी आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।