UP Crime News: टिंबर कारोबारियों के यहां सर्वे में पकड़ी हेराफेरी, जीएसटी की टीम ने 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया
UP Crime News Today GST Raid Timber Businessmen जांच में मिली एक करोड़ की गड़बड़ी 30 लाख का टैक्स एवं जुर्माना वसूला। खतौली में जीएसटी की टीम ने किया था टिंबर कारोबारियों के यहां सर्वेक्षण। व्यापारी ने जुर्माना एवं टैक्स की संपूर्ण धनराशि को जमा करा दिया। इसके बाद भी प्रतिष्ठानों से माल के क्रय-विक्रय संबंधित अभिलेख कब्जे में लिए गए हैं। जिनकी जांच-पड़ताल की जा रही है।

जागरण संवाददाता, खतौली/मुजफ्फरनगर। राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की टीम ने लकड़ी कारोबारी के पांच प्रतिष्ठानों पर सर्वेक्षण किया। टीम के अधिकारियों ने सभी स्थानों पर दस्तावेजों के साथ माल के आवागमन की जांच-पड़ताल की है।
इस दौरान टीम ने लगभग एक करोड़ रुपये की गड़बड़ी पकड़ी है। जिसका कोई प्रमाण बरामद नहीं हुआ। इसको लेकर जीएसटी की टीम ने कारोबारी पर तीस लाख रुपये का जुर्माना एवं टैक्स लगाया है। अन्य बिंदूओं की जांच-पड़ताल के लिए अभिलेख कब्जे में लिए गए हैं।
मंगलवार दोपहर के बाद मुजफ्फरनगर एवं खतौली से राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की टीम ने बुआड़ा रोड, गंगनहर और जीटी रोड पर टिंबर (लकड़ी) कारोबारी के पांच प्रतिष्ठानों पर सर्वेक्षण किया। टीम ने सभी स्थानों पर माल का आवागमन, क्रय-विक्रय और स्टाक आदि की जांच की है।
डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने बताया, कि टीम के अधिकारियों ने लगभग 24 घंटे तक सर्वेक्षण किया। पांचों स्थानों पर फर्म स्वामी माल के स्टाक संबंधित अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सका है। लगभग एक करोड़ रुपये का अघोषित स्टाक बरामद हुआ।
जिसकी छानबीन के बाद व्यापारी के विरुद्ध तीस लाख रुपये का जुर्माना एवं टैक्स लगाया गया।
टीम में रहे 30 से अधिक अधिकारी, 18 पुलिसकर्मी
जीएसटी के सर्वेक्षण के दौरान राज्य वस्तु एवं सेवाकर विभाग से लगभग 30 अधिकारियों का दल और 18 पुलिस कर्मी मौजूद रहे हैं। जिनके निर्देशन में सर्वेक्षण अभियान पूर्ण किया गया।
जांच टीम में असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र प्रसाद सिंह, अमरेश कुमार सिंह, प्रद्युमन चौधरी, प्रतिभा सिंह, एसटीओ महावीर प्रसाद, संदीप सत्यार्थी, अनिल कुमार आदि रहे। कार्रवाई से व्यापारियों में अफरातफरी मची रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।