Crime With Girl: मुजफ्फरनगर में रक्षक ही बना हैवान, चार साल से युवती की इज्जत लूट रहा था दारोगा, डराकर बनाया गंदा वीडियो
Muzaffarnagar Crime News In Hindi आरोप है कि इसके बाद कई बार दारोगा ने धमकी देकर मुजफ्फरनगर के होटलों में बुलाकर दुष्कर्म किया। जब उसने दारोगा की बात मानने से इन्कार कर दिया तो उसके पिता को झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी गई। दारोगा के उत्पीड़न से तंग कर उसने बीए फाइनल के बाद पढ़ाई भी छोड़ दी।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। मदद का झांसा देकर दारोगा ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और होटलों में लेकर जाकर दुष्कर्म करने लगा। पीड़िता को शादी का झांसा भी दिया। युवती ने उससे पीछा छुड़ाना चाहा, तो दारोगा अश्लील वीडियो और फोटो प्रसारित करने की धमकी देकर फिर से दुष्कर्म करने लगा। पीड़िता की व्यथा सुनने के बाद एसएसपी ने एसपी देहात को जांच सौंप दी है।
भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती सोमवार को एसएसपी अभिषेक सिंह से मिली थी। उसने बताया कि उसके पिता और चाचा के बीच वर्ष 2019 में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान भोपा थाना क्षेत्र की सीकरी चौकी पर तैनात दारोगा उनके संपर्क में आया और पिता की मदद करने के बहाने से घर आने-जाने लगा। पीड़िता के मुताबिक आरोपित दारोगा ने खुद को अविवाहित बताकर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि आरोपित दारोगा ने उसका अश्लील वीडियो और फोटो ले लिए।
ये भी पढ़ेंः अमरोहा के एक घर में पांच की मौत; बचपन की चीखें धुएं में दम घुटने से दब गईं, सुनकर दहल गया लोगों का कलेजा
मुजफ्फरनगर से तबादला होने के बाद आरोपित दारोगा मेरठ जिले में चला गया। पीड़िता ने बताया कि तबादले के बाद उसे पता चला कि दारोगा शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है। उसने धोखा किए जाने की बात कही तो दारोगा अश्लील वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
ये भी पढ़ेंः अमरोहा के एक घर में पांच की मौत; बचपन की चीखें धुएं में दम घुटने से दब गईं, सुनकर दहल गया लोगों का कलेजा
इस बारे में एसएसपी ने कहा कि आरोपित दारोगा पर लगे आरोपों की जांच एसपी देहात संजय कुमार को सौंपी है। पीड़िता ने वाट्सएप चैट के अलावा फोटो भी दिए हैं। जांच के बाद दारोगा पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वर्तमान में आरोपित दारोगा इओडब्ल्यू मेरठ में तैनात है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।