Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश टिकैत को पहनाई लंबी पगड़ी... BKU की 'किसान-मजदूर सम्मान बचाओ' पंचायत में उमड़ी भारी भीड़

    जन आक्रोश रैली के दौरान दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ दुर्व्यवहार व पगड़ी गिराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है और बाकी आरोपितों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस मामले में शनिवार सुबह भाकियू के जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 03 May 2025 01:58 PM (IST)
    Hero Image
    राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में मंच पर पहुंचे सांसद हरेंद्र मलिक, राकेश टिकैत, विधायक अतुल प्रधान तथा अन्य लोग।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। टाउन हाल से आरंभ हुई जन आक्रोश यात्रा में शामिल होने पहुंचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के विरोध और हंगामा के दौरान पगड़ी उछलकर गिरने से मामला गरमा गया है। भाकियू की तरफ से जीआइसी मैदान में किसान-मजदूर सम्मान बचाओ पंचायत बुलाई है। उसमें सुबह से लोग जुटने आरंभ हो गए हैं। मुजफ्फरनगर के अलावा आसपास के जिलों से भी लोग पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। इस पंचायत में राकेश टिकैत को लंबी पगड़ी पहनाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को व्यापारिक एवं हिंदू संगठनों की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जन आक्रोश यात्रा निकाली गई थी। इसका शुभारंभ टाउन हाल मैदान से हुआ था। यात्रा में शामिल होने पर पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जब मंच से संबोधन शुरू करने वाले थे, तो हिंदू संगठन के लोगों ने नारेबाजी कर उनका विरोध कर दिया था और संबोधन नहीं करने दिया था।

    भीड़ ने घेराव के बाद की नारेबाजी

    जब राकेश टिकैत यहां से वापस जाने लगे, तब भी भीड़ ने घेराव कर जमकर नारेबाजी की थी। इसी बीच राकेश टिकैत की पगड़ी भी उछलकर गिर गई थी। पुलिसकर्मियों ने राकेश टिकैत को यहां से निकालकर सरकुलर रोड पर ऋषभ विहार स्थित आवास पर पहुंचाया था। देर रात में भाकियू अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत, सपा सांसद हरेंद्र मलिक, रालोद विधायक राजपाल सिंह बालियान समेत भाकियू के पदाधिकारी राकेश टिकैत के आवास पर पहुंचे। यहां बैठक के बाद निर्णय लिया था कि शनिवार को महावीर चौक के निकट जीआइसी मैदान में किसान-मजदूर सम्मान बचाओ पंचायत होगी।

    पंचायत में पहुंचे किसान नेता और एसएसपी अभिषेक सिंह।

    सुबह से पहुंचे लोग

    उसको लेकर शनिवार सुबह से ही जीआइसी मैदान में भाकियू कार्यकर्ता और किसान पहुंचने आरंभ हो गए। मुजफ्फरनगर के अलावा शामली, सहारनपुर, मेरठ, बिजनौर आदि जनपदों से भी भाकियू कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। इसमें सपा नेता पहुंचे हैं और रालोद नेताओं के भी शामिल हुए है॥। इस पंचायत को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्कता बरत रहा है। जीआइसी के मैदान के बाहर कई थानों की पुलिस के अलावा पीएसी तैनात है। फायर ब्रिगेड की टीम भी लगाई गई है। एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण भी किया।

    राकेश टिकैत की पगड़ी गिराने वाला हिरासत में लिया

    जन आक्रोश रैली के दौरान दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ दुर्व्यवहार व पगड़ी गिराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लिया है और बाकी आरोपितों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।  एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, शुक्रवार को टाउन हॉल पर जन आक्रोश रैली का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे थे, जहां पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके साथ नारेबाजी हूटिंग और धक्कामुक्की की घटना हुई थी। जिसके संबंध में नगर कोतवाली पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष नवीन राठी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

    सीसीटीवी से पहचान

    सीसीटीवी फुटेज व वीडियो के आधार पर असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जिस व्यक्ति ने राकेश टिकैत को धक्का दिया और घक्का लगने से पगड़ी गिर पड़ी। उस आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है और अन्य असामाजिक तत्वों की भी पहचान की जा रही है। उन्होंने हिरासत में लिए गए आरोपित का नाम सौरभ वर्मा निवासी दक्षिण कृष्णापुरी बताया है।

    ये भी पढ़ेंः मोटे मुनाफे के झांसे में आकर गई पूरी जीवन की कमाई... सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से दो करोड़ रुपये की ठगी

    ये भी पढ़ेंः संभल के चर्चित CO अनुज चौधरी का तबादला, एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सौंपी चंदौसी की जिम्मेदारी