एक महिला संग पकड़े चार युवक... धार्मिक स्थल में रंगरेलियां मनाते मिले चारों लड़कों की जमकर हुई पिटाई
मीरापुर में एक धार्मिक स्थल में चार युवकों को एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पाए जाने पर पीटा गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए पीटने वालों और पिटने वालों की पहचान शुरू कर दी है। आरोप है कि युवक धार्मिक स्थल में रंगरेलियां मना रहे थे जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़कर पीटा।

संवाद सूत्र, जागरण, मीरापुर/मुजफ्फरनगर। इमामबारगाह (धार्मिक स्थल) में महिला के साथ रंगरेलियां मनाने के आरोप में चार युवकों की पिटाई की गई। इसका वीडियो प्रसारित हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस पीटने वाले और पिटने वाले युवकों की पहचान करने में जुट गई।
शुक्रवार की देर शाम से एक प्रसारित हो रही है। वीडियो में कस्बा मीरापुर के एक धार्मिक स्थल (इमामबारगाह) में कुछ युवकों द्वारा चार युवकों की पिटाई की जा रही है तथा गंदी गंदी गालियां दी दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पिटाई सहने वाले चारों युवक इमामबारगाह में एक महिला के साथ रंगरेलियां मना रहे थे। इसकी भनक धार्मिक स्थल के निकट रहने वाले युवकों को लगी, तो उन्होंने महिला व चारों युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद वहां हंगामा हो गया।
भीड़ ने रंगरेलियां मनाने वालों की जमकर पिटाई की
भीड़ ने रंगरेलियां मनाने वालों की जमकर पिटाई की। वायरल वीडियो में चेयरमैन मीरापुर व कुछ सभासद भी नजर आ रहें है। वीडियो में चेयरमैन धार्मिक स्थल में रंगरेलियां मनाने वाले युवकों को धार्मिक स्थल की चाबी देने वाले युवकों को फटकार लगाते नज़र आ रहे हैं।
सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर ने बताया कि वीडियो मीरापुर के एक इमामबाड़े की है जिसमें कुछ युवक मारपीट करते नजर आ रहे है उनकी पहचान कराकर विधिक कार्रवाई कराई जा रही है। कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।
बस्ती वालों ने किया था महिला का विरोध
करीब 15 दिन पूर्व भी एक व्यक्ति ने उक्त महिला के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप था कि उक्त महिला उसके पुत्र को दुष्कर्म के आरोप में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपये की मांग कर रही थी। इसके बाद बस्ती के लोगों ने पुलिस से महिला की शिकायत करते हुए माहौल को खराब करने का आरोप लगाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।