अग्निवीर भर्ती के नाम पर सेना की वर्दी पहनकर शख्स कर रहा था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मेरठ निवासी यह ठग सेना की वर्दी पहनकर खुद को अधिकारी बताता था और युवाओं से लाखों रुपये ठग चुका है। उसने बिजनौर में एक युवक से एक लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने उसके पास से सेना की वर्दी फर्जी पहचान पत्र और अन्य सामान बरामद किया है। व

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मेरठ का रहने वाला आरोपित सेना की वर्दी पहनकर खुद को अधिकारी बताते हुए युवाओं से लाखों रुपये ठग चुका है। उसने हाल ही में बिजनौर में एक युवक से एक लाख रुपये की ठगी की है। आरोपित के कब्जे से सेना की वर्दी, फर्जी पहचान पत्र, मोबाइल फोन और स्कूटी बरामद हुई है।
इन दिनों यहां अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। शुक्रवार दोपहर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि बिजनौर निवासी अभिषेक 23 अगस्त को शारीरिक दक्षता परीक्षा में असफल होने के बाद निराश होकर लौट गया। 24 अगस्त को उसे एक ईमेल मिला। इसमें उसे पास कराने का दावा किया। ईमेल में लिखे नंबर पर बातचीत करने पर आरोपित ने अपना नाम संदीप बताया और तीन लाख रुपये की मांग रखी।
30 अगस्त को अभिषेक और उसके भाई ने मुजफ्फरनगर में नुमाइश मैदान के पास आरोपित को एडवांस के तौर पर एक लाख रुपये नगद दिए। आरोपित ने उनको मेडिकल का फर्जी टोकन दिया और 31 अगस्त को भर्ती स्थल पर पहुंचने को कहा। अभिषेक भर्ती स्थल पर पहुंचा, तो फिंगर प्रिंट मैच नहीं होने पर असलियत सामने आ गई। ठगी का अहसास होने पर सिविल लाइंस थाना पुलिस से शिकायत की।
सेना की वर्दी पहनकर आता था सुमित
शुक्रवार सुबह आरोपित सुमित कुमार निवासी मेरठ को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी सिटी ने बताया कि सुमित अग्निवीर भर्ती वाले जिले में पहुंच जाता था। भर्ती में असफल कुछ युवा अपने प्रवेश पत्र बाहर फेंक देते हैं। आरोपित यहां से जानकारी लेकर ईमेल भेजता और फोन पर संपर्क करता था। मुलाकात के दौरान सेना की वर्दी पहनकर आता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।