Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar: सोरम में 15 साल बाद होगी सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत, राकेश टिकैत भी तैयारी में जुटे, यह रहेगी व्यवस्था

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 06:00 AM (IST)

    Muzzaffarnagar News मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में 15 साल बाद सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। 16 से 18 नवंबर तक चलने वाली इस पंचायत में सामाजिक बुराइयों को दूर करने पर विचार किया जाएगा। राकेश टिकैत ने इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि इसमें विभिन्न राज्यों के लोग शामिल होंगे।

    Hero Image
    सोरम की सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत ऐतिहासिक होगी: राकेश टिकैत

    संवाद सूत्र, जागरण, शाहपुर (मुजफ्फरनगर)। शाहपुर क्षेत्र के गांव सोरम नवंबर से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत को लेकर सोरम की ऐतिहासिक चौपाल पर बैठक हुई। उसमें सर्वखाप महापंचायत को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।

    15 वर्षों के बाद गांव सोरम में 16, 17 व 18 नवंबर को सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत का आयोजन होगा। उसमें देश के सभी राज्यों के खाप चौधरियों को निमंत्रण दिए जाएंगे। गुरुवार को तैयारियों को लेकर बैठक में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत ऐतिहासिक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसमें हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड सहित देश के सभी प्रदेशों के लोग शामिल होंगे। लाखों लोगो के पंचायत में आने की संभावना है। इसकी व्यवस्था बालियान खाप करेगा। सोरम के साथ निकट के गांव गोयला, शाहजूडडी, कसेरवा, रसूलपुर, काकड़ा, धनायन, चांदपुर, गढ़ी बहादुरपुर, दूल्हेरा, हरसौली व शाहपुर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी। आने वाले खाप चौधरियों के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। उसके लिए गठित कमेटी हर कार्य की निगरानी रखेगी।

    सर्व खाप पंचायत मंत्री चौधरी सुभाष बालियान ने बताया कि महापंचायत में विभिन्न खाप चौधरी सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए ठोस निर्णय लेंगे। बैठक की अध्यक्षता चौधरी बलजोर सिंह ने की। इस दौरान बालियान खाप के हरसौली थांबेदार सौदान सिंह, बरवाला थांबेदार संजय सिंह, सोरम थांबेदार मांगेराम सिंह के अलावा भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव ओमपाल सिंह मलिक, जिला अध्यक्ष नवीन राठी, गांव प्रधान करणवीर सिंह, पूर्व प्रधान शिवचरण सिंह मौजूद रहे।

    ये रहेगी व्यवस्था

    सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत के दौरान खाने के लिए रहने-खाने की व्यवस्था, वाहन पार्किंग की सुविधा के साथ खाप चौधरियों व अन्य लोगो का मेहमानों की तरह सत्कार किया जाएगा। ग्राम प्रधान करणवीर सिंह बालियान ने बताया कि गांव सोरम में आने वाले खाप चौधरी व अन्य लोगों के गांव में हर घर के दरवाजे खाने, पीने, रहने के लिए खुले रहते आए हैं। एकजुटता से महापंचायत को सफल बनाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner