13 साल के किशोर की अचानक मौत, छुट्टी मनाने मामा के घर गया था... बात करते-करते अचानक जमीन पर गिरा, फिर उठा नहीं
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक 13 वर्षीय लड़के की अचानक मौत हो गई। वह अपने मामा के घर गया था और वहीं परिजनों से बात करते समय खड़े-खड़े गिर गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। डॉक्टरों का कहना है कि मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

संवाद सूत्र, बाबरी (मुजफ्फरनगर)। मुजफ्फरनगर में मामा के घर आया 13 साल का आयुष खड़े-खड़े गिर गया। परिजन उसे लेकर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इकलौते पुत्र की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। शनिवार सुबह गमगीन माहौल में किशोर के शव का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया गया।
बाबरी थाना क्षेत्र के गांव कैड़ी निवासी सचिन पाल का गांव में ही राशन और टेंट का काम है। उनका 13 वर्षीय पुत्र आयुष कक्षा चार में गांव के ही भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। गुरुवार को आयुष की अर्द्धवार्षिक परीक्षा समाप्त हुई थी, इसलिए स्कूल की ओर से शुक्रवार-शनिवार की छुट्टी कर दी गई थी।
मामा के साथ नानी के घर गया था आयुष
परिजनों ने बताया कि आयुष के मामा अमित मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुर के गांव किताश काम के सिलसिले में लगातार आते-जाते रहते हैं। गुरुवार को भी वह घर आए थे। स्कूल की छुट्टी होने पर आयुष और उसकी दो साल छोटी बहन आरोही ने मामा के साथ उनके घर किताश जाने की जिद की, जिस पर अमित दोनों बच्चों को अपने साथ ले गए थे।
शुक्रवार को दिन भर आयुष सही-सलामत रहा, लेकिन शाम को जब वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खड़ा था, तभी गिर गया। परिजन डर गए और उसे स्थानीय चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने मुजफ्फरनगर ले जाने के लिए कहा। अमित और अन्य सदस्य किशोर को लेकर बेगराजपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था।
इसे भी पढ़ें- Heart Attack: नहीं थम रही हार्ट अटैक से मौतें, मटियरिया थानाध्यक्ष को अचानक उठा सीने में दर्द और थम गई सांसे
किशोर की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
जानकारी पर कैड़ी से आयुष के माता-पिता और अन्य लोग भी पहुंच गए थे। किशोर की मौत से कोहराम मच गया। रात में ही शव को कैड़ी ले गए थे। शनिवार सुबह गमगीन माहौल में किशोर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्वजन ने बताया कि रविवार दाे बजे शोकसभा का आयोजन किया जाएगा।
आयुष को कोई बीमारी नहीं थी
सचिन ने बताया कि बेटे को कोई बीमारी नहीं थी। वह तो कई साल से बीमार तक नहीं हुआ था। दिल से संबंधित भी कोई दिक्कत नहीं थी। मेडिकल कॉलेज में जैसे ही सब पहुंचे थे तो चिकित्सक एंजियाेग्राफी के लिए उसे लेकर जा रहे थे। तभी उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया था। अचानक से उनकी तो दुनिया ही उजड़ गई।
हार्ट अटैक या हार्ट फेल नहीं- डॉक्टर
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ खुर्शीद अनवर ने बताया कि इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक या फिर हार्ट फेल नहीं होता है। ऐसा वेंट्रीकुलर फेब्रिलेशन की वजह से होता है, यानी कि अचानक से हार्ट बीट तीन सौ से ज्यादा हो जाता है। इसकी वजह से मौत होती है। इसके साथ ही अधिक भाग-दौड़ की वजह से भी धड़कन बढ़ जाती है, जो कभी-कभी मौत का कारण बनती है। हृदय के वाल खराब होने से भी मौत हो जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।