पनीर खाते-खाते अचानक कुर्सी पर लुढ़का शख्स... हरकत ना होने पर लोगों ने देखा, तो हो चुकी थी मौत
यूपी के आगरा में शनिवार रात एक ढाबे पर खाना खाते समय एक आढ़ती की अचानक मौत हो गई। आढ़ती खाना खा रहे थे। उन्होंने आधी रोटी ही खत्म की तभी अचानक वह कुर्सी पर ही लुढ़क गए फिर उठे नहीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हुई।

जागरण संवाददाता, आगरा। आगरा में एक ढाबे पर खाना खाते-खाते एक आढ़ती की मौत हो गई। आढ़ती के सामने टेबल पर खाने की प्लेट थी। वह रोटी खा रहे थे, तभी कुछ देर बाद अचानक वो कुर्सी पर ही लुढ़क गए, फिर उठे नहीं। शरीर में कोई हरकत नहीं हुआ तो कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
घटना शनिवार शाम सात बजे की है। साईं क्लासिक कॉलोनी कैलाश विहार के 50 वर्षीय आढ़ती संजय वर्मा सिकंदरा मंडी के सामने भगवती ढाबे पर खाना खाने आए थे। उन्होंने पनीर की सब्जी और रोटी ऑर्डर की। आधी रोटी ही खा पाए थे। इसी दौरान उनका सिर कुर्सी पर एक ओर लुढ़क गया।
शरीर में कोई हरकत ना होने पर जानकारी हुई
उन्हें रोटी के लिए पूछने आए कर्मचारी ने यह देखा तो उसे लगा कि थका होने के चलते उन्हें झपकी आ गई है। हालांकि काफी देर तक जब उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो कर्मचारियों ने ढाबा मालिक प्रदीप कुमार को सूचित किया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
इसे भी पढ़ें- आधी रात में प्रेमिका को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था प्रेमी, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी संजय वर्मा को एसएन इमरजेंसी लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने देखते ही संजय को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने दिल का दौरा पड़ना मृत्यु का कारण बताया।
डॉक्टरों ने हार्ट अटैक को मृत्यु का कारण बताया
संजय वर्मा से मिले मोबाइल से नंबर लेकर पुलिस ने स्वजन काे संपर्क किया। परिजन भी इमरजेंसी पहुंच गए। संजय के जीजा ऋषिपाल ने बताया कि उनकी सिकंदरा में आढ़त थी। कुछ समय से वह काम नहीं कर रहे थे। इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि मृत्यु का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। तभी मृत्यु का कारण बताया जा सकेगा।
क्या है विशेषज्ञ की राय?
एसएन मेडिकल कॉलेज के ह्रदय रोग विशेषज्ञ सुशील सिंघल ने बताया कि सर्दियों में खून की नस सिकुड़ जाती है, इसलिए ब्लड प्रेशर बढ जाता है। अचानक पसीना आने, जी घबराने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इस मौसम में अक्सर अचानक से दिल का दौरा पड़ता है, इसमें कोई लक्षण भी नहीं आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।