Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात में प्रेम‍िका को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था प्रेमी, अचानक हुआ कुछ ऐसा क‍ि हो गई मौत

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 11:23 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के संभल ज‍िले में रात तीन बजे रामपुर का युवक अपनी प्रेमिका को बाइक से भगाकर ले जा रहा था। अचानक बाइक सहित प्रेमी युगल नाले में जा गिरे। इसमें प्रेमी की मौत हो गई जबकि प्रेमिका को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    Hero Image
    प्रेम‍िका को बाइक पर बैठाकर भगा ले जा रहा था प्रेमी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, संभल। कोतवाली क्षेत्र में रात तीन बजे रामपुर का युवक अपनी प्रेमिका को संभल से भगाकर बाइक से ले जा रहा था। अचानक बाइक सहित प्रेमी युगल नाले में जा गिरे। इसमें प्रेमी की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद रामपुर के सिविल लाइन्स थाना अंतर्गत गांव अजीमपुर निवासी मोहम्मद सादिक का 22 वर्षीय बेटा अरकान का संभल कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ले में आना जाना था। बताते हैं कि एक वैवाहिक कार्यक्रम में युवक की मुलाकात यहां की रहने वाली एक युवती से हुई।

    दोनों ने एक-दूसरे को मोबाइल नंबर दे दिए। काफी समय से दोनों मोबाइल से बातचीत करते और कभी-कभी युवक संभल आकर युवती से मिलकर जाता था। दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो युवक-युवती ने एक साथ रहने की ठान ली।

    बाइक पर बैठाकर भगा ले जा रहा था प्रेमी 

    बताते हैं कि मंगलवार की रात अरकान अपनी बाइक पर सवार होकर रामपुर से संभल आया। युवती से फोन पर बातचीत होने के बाद युवती अपने घर के बाहर आ गई और अरकान रात तीन बजे उसे बाइक पर बैठाकर भगा ले जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार प्रेमी युगल एसडीएम कोर्ट के पीछे होते हुए मुरादाबाद मार्ग के मोड़ पर पहुंचे तो अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों प्रेमी युगल बाइक सहित नाले में जा गिरे।

    स‍िर टकराने से अरकान की मौत, प्रेम‍िका घायल

    नाले की किनार से सिर टकराने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, युवती के स्वजन को जब बेटी के घर से गायब होने की जानकारी तो वह भी बाइक से इधर उधर तलाश करने लगे। स्वजन ने देखा तो घटना की जानकारी। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल युवती को उसके स्वजन इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए।

    यह भी पढ़ें: यूपी में बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त, लोग बोल- नहीं जारी किया गया नोटिस; योजना में मिला था मकान