Heart Attack: नहीं थम रही हार्ट अटैक से मौतें, मटियरिया थानाध्यक्ष को अचानक उठा सीने में दर्द और थम गई सांसे
कोरोना महामारी के बाद से युवाओं में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसा ही मामला पश्चिमी चंपारण के मटियरिया से सामने आया है जहां मटियरिया थानाध्यक्ष अंकित दास की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। अंकित केवल 32 साल के थे। थानाध्यक्ष की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

जासं, नरकटियागंज (पश्चिमी चंपारण)। बेतिया के मटियरिया थाने के अध्यक्ष अंकित दास की मौत हो गई है, उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह हुई है। शनिवार की रात 10:30 बजे अचानक उनकी तबीयत खराब हुई। वे सीने में दर्द की वजह से चिल्लाने लगे। थाना परिसर अवस्थित आवास पर उनकी तबीयत बिगड़ते ही पत्नी भी काफी परेशान हो गई। थानाध्यक्ष की बिगड़ती हालत को देखकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शनिवार रात थानाध्यक्ष को सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद आसपास मौजूद कर्मियों की मदद से इलाज के लिए रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसी साल संभाला मटियरिया थानाध्यक्ष का प्रभार
बता दें कि अंकित दास ने 29 जनवरी 2024 को मटियरिया थानाध्यक्ष के रूप में पद को संभाला था। वे 2018 बैच के दरोगा थे और महज 32 साल के थे। उनकी हार्ट अटैक से मौत के बाद पत्नी और छोटे-छोटे दो बच्चो पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है।
किशनगंज के रहने वाले थे अंकित दास
अंकित दास किशनगंज जिले के रहने वाले थे। मौत के बाद शव को गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल बेतिया पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेजा गया है।
प्रारंभिक जानकारी के आधार पर खबर बनाई गई है। खबर पर अपडेट जारी है...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।