Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ जैसी घटना दोहराने में देर नहीं लगेगी... नीले ड्रम की धमकी से दहशत में पति, प्रेमी से मिलने की लगाई पाबंदी

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sun, 04 May 2025 03:27 PM (IST)

    Moradabad News मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने पति को प्रेमी से मिलने से रोकने पर मेरठ जैसी घटना दोहराने की धमकी दी। पत्नी ने पति को नीले ड्रम में बंद करने की धमकी दी है जिससे डरे हुए पति ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रेमी से मिलने पर लगाई पाबंदी, तो पति को दिखाया मेरठ के नीले ड्रम का डर।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद मझोला क्षेत्र में पति ने पत्नी पर प्रेमी से मिलने पर पाबंदी लगाने का प्रयास किया तो पत्नी ने पति को मेरठ के नीले ड्रम का डर दिखाते हुए मेरठ जैसी घटना दोहराने की धमकी दे दी। पत्नी की धमकियों से परेशान होकर पति ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मझोला क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी एक युवक फर्म में काम करके परिवार का पालन पोषण करता है। युवक का निकाह 18 साल पहले हुआ था। 18 साल के वैवाहिक जीवन में युवक की पत्नी ने दो बेटियों को जन्म दिया, लेकिन कुछ समय से उसकी पत्नी के व्यवहार में बदलाव आ गया। वह छोटी-छोटी बातों पर घर में विवाद रखने लगी।

    पति का आरोप, युवक आता है पत्नी के पास

    पति के अनुसार पिछले कुछ दिनों से गैर समुदाय का एक युवक पत्नी के पास आता-जाता है। घर पर आने वाला युवक आटो चलाता है। इस मामले की जानकारी युवक को लगी तो उसने विरोध किया। पीड़ित ने पुलिस चौकी और मझोला थाने में पत्नी उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने थाने बुलाकर दोनों पक्षों में समझौता कर दिया। घर लौटने पर दोनों से फिर से मिलना जुलना शुरू कर दिया। पति का आरोप है कि 30 अप्रैल को आटो चालक अपने चार साथियों के साथ उसके घर आ गया और मारपीट की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।

    पत्नी की धमकी के बाद दहशत में आया पति

    पीड़ित का आरोप है कि पत्नी ने धमकी दी है कि ऑटो चालक को घर आने से रोका या मुझसे पर पाबंदी लगाने कोशिश की तो मेरठ जैसी घटना मुरादाबाद में होने में देर नहीं लगी। पति का आरोप है कि पत्नी ने धमकी दी है कि वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे नीले ड्रम में पैक कर देगी।

    ये भी पढ़ेंः प्रेमजाल में फंसाकर सामूहिक दुष्कर्म... पीड़िता का धर्मांतरण कराने और नेपाल भेजने से पहले गिरफ्तार हुए आरोपित

    ये भी पढ़ेंः वीकेंड और ये सुहाना मौसम... मसूरी पहुंचे बड़ी संख्या में टूरिस्ट, पार्किंग फुल होने पर शटल सेवा चालू

    प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।