Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल हिंसा में यूपी पुलिस का समर्थन करने पर पत्नी को बोला काफिर, तीन तलाक दिया; एसएसपी से एक्शन की मांग

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 07:46 AM (IST)

    Moradabad News संभल हिंसा के दौरान पुलिस कार्रवाई का समर्थन करने पर एक महिला को उसके पति ने काफिर कहकर तीन तलाक दे दिया। महिला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और उसकी बेटी के साथ भी छेड़खानी करता था।

    Hero Image
    Moradabad News: खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad News: संभल हिंसा के शोर के बीच शहर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हिंसा में पुलिस कार्रवाई का समर्थन करने पर पति ने पत्नी को काफिर होने की संज्ञा दी। पत्नी ने विरोध करते हुए कहा कि यदि पुलिस के ऊपर कोई पत्थर मारेगा तो उसे भी अपने बचाव का अधिकार प्राप्त है। यह बात पति को नगवार गुजरी और पत्नी को तीन तलाक दे दिया। एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर महिला ने दर्द बयां कर पति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटघर क्षेत्र की रहने वाली महिला का 2012 में निकाह हुआ था। तीन बच्चे हैं। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में महिला ने बताया कि उसका पहले पति से 2021 में तलाक हो गया था।

    इस दौरान वहीं के रहने वाले निर्यात फर्म के मर्चनटाइजर से संपर्क हुआ। उसने नजदीकी बढ़ाई फिर गुरुग्राम बुला लिया। वहां निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म किया। निकाह का दबाव बना। नौबत थाने तक पहुंच गई, तब कार्रवाई से बचने के लिए 17 दिसंबर 2021 में निकाह कर लिया। तब से साथ में रह रही थी।

    दहेज के लिए उत्पीड़न कर दिया शुरू

    मगर, कुछ दिनों बाद ही आरोपित ने दहेज के लिए उत्पीड़न शुरू कर दिया। बेटी के साथ भी छेड़खानी की। जेठ ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर 31 अक्टूबर को पति ने मारपीट कर साथ रखने से इनकार कर दिया।

    पुलिस का समर्थन करने पर काफिर कहा, तीन तलाक दिया

    समझौते को लेकर चार दिसंबर को पति के कार्यालय में गई। कुछ दूरी पर पति मिला। इस दौरान यू-ट्यूब पर संभल हिंसा की वीडियो देख रही थी जिसमें लोग पुलिस पर पत्थर चला रहे थे। पति ने वीडियो बंद रखने के लिए बोला। पुलिस का समर्थन करने पर काफिर कहते हुए तीन तलाक दे दिया।

    ये भी पढ़ेंः रूस से भगवान की भक्ति को आए रसियन दंपती ने खड़ी कर दी अवैध इमारत, सौ रुपये के स्टांप पर एग्रीमेंट कर बेचे फ्लैट

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: पश्चिमी यूपी में पछुवा हवा ने बढ़ाई ठंड, आठ व नौ दिसंबर को बूंदाबांदी की संभावना

    संभल हिंसा के बाद दूसरे जुमे पर जिले में रहा अलर्ट, सकुशल संपन्न हुई नमाज

    संभल बवाल के बाद अलर्ट जारी है। शुक्रवार को जुमा की नमाज संपन्न कराने के लिए जामा मस्जिद के साथ ही शहर और गांव की सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस तैनात रही। इसके साथ ही उलमा ने भी अमन शांति की अपील की। पांच वक्त की नमाज पढ़ने की नसीहत की और लोगों की मदद करने पर जोर दिया। जुमा की नमाज के लिए शहर को 10 जोन और 43 सेक्टर में बांटा गया था। इसके तहत ही जामा मस्जिद के अलावा शहर की तमाम मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के इंतजाम किये गए थे।

    पुलिस ने ड्रोन की भी व्यवस्था कर रखी थी। सुबह 10 बजे से ही शहर के सभी स्थानों पर सुरक्षा के इंतजाम कर दिए गए थे। दोपहर 12 बजे के बाद मस्जिदों में नमाजियों का जाना शुरू हो गया था। जामा मस्जिद में शहर इमाम सैयद मासूम अली ने लोगों को बताया कि हम सभी को अमन के साथ रहना है। इसके साथ ही उन्होंने नमाज पढ़ने की ताकीद की। बोले नमाज पाबंदी के साथ अदा करें। किसी के बहकावे में नहीं आएं। 

    सभी जगह अमन के साथ नमाज अदा हुई है। छह दिसंबर और जुमा अलर्ट को लेकर सभी जगह फोर्स तैनात रही। लोगों से यही अपील है कि अपने मुहल्ले में बाहरी व्यक्ति को देखते ही पुलिस को सूचित करें। शहर में अमन का माहौल बनाए रखना है। कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी