Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vasant Panchami 2021 : वसंत पंचमी पर आज सर्वार्ध सिद्धि योग, हर ओर गूजेंगी शहनाई

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 07:16 AM (IST)

    वसंत पंचमी पर सर्वार्ध सिद्धि और अमृत सिद्धि योग है। विवाह आयोजन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए वसंत पंचमी उम्मीदों का दिन लेकर आई है। 11 दिसंबर 2020 के बाद खरमास समाप्त हो गया था लेकिन इसके बाद गुरु के अस्त होने से विवाह मुहूर्त नहीं थे।

    Hero Image
    पुराेहित, हलवाई की पहले से बुकिंग कर ली गई है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। वसंत पंचमी पर सर्वार्ध सिद्धि और अमृत सिद्धि योग है। विवाह आयोजन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए वसंत पंचमी उम्मीदों का दिन लेकर आई है। फरवरी में केवल एक ही मुहूूर्त वसंत पंचमी पर होने से शहर भर में शहनाई गूजेंगी। 62 दिनों के इंतजार के बाद वसंत पंचमी पर परिणय सूत्र बंधन में शहर में करीब 500 जोड़ाें की शादियां होने का अनुमान है। बाजार में अंतिम रूप दिया गया। बेंक्वेट हॉल फुल हैं, पुराेहित, हलवाई की पहले से बुकिंग कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 दिसंबर 2020 के बाद खरमास समाप्त हो गया था लेकिन इसके बाद गुरु के अस्त होने से विवाह मुहूर्त नहीं थे। अब 14 फरवरी को गुरु के उदय होने से वसंत पंचमी पर पहले मुहूर्त विवाह का है। कांठ रोड पर पीएसी तिराहा से अगवानपुर फ्लाइ ओवर तक दो दर्जन से ज्यादा मैरिज हॉल हैं, यह सभी विवाह के लिए बुक हैं। शहनाई मंडप के देवेंद्र चावला बताते हैं कि चार महीने पहले ही वसंत पंचमी पर बेंक्वेट हाल बुक हो गया था। मिगलानी सिनेमा के कार्तिक मिगलानी ने बताया कि 11 दिसंबर के बाद शादी के लिए वसंत पंचमी पर बुकिंग हुई है। पहले लॉकडाउन और अब विवाह के लग्न न होने से बेंक्वेट हाल स्वामियों में मायूसी। अप्रैल से जुलाई तक काफी मुहूर्त है। तब कारोबार कुछ चमकेगा।

    यह भी पढ़ें 

    रेलवे प्लेटफार्म के किनारे खड़े होकर ट्रेन आते झांकना भी होता अपराध, जानें- क्या है जुर्माना...

    सांसद आजम खां पर दो मुकदमों में आरोप तय होने की प्रक्रिया शुरू, बेटा और पत्नी भी प्रकरण में शामिल