Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में तीन तलाक के दो मामले; किसी का पति करता है अप्राकृतिक कृत्य, तो जेठ की अश्लील हरकतों का विरोध करने पर छोड़ा

    Updated: Sun, 26 May 2024 12:33 PM (IST)

    सीओ सिविल लाइंस के आदेश पर महिला थाने में दो पीड़िताओं की प्राथमिकी दर्ज। पीड़िता ने कहा अप्राकृतिक यौन शोषण की शिकायत किए जाने पर पति ने उसे चार मार्च को मारपीट करके तीन तलाक देते हुए घर से निकाल दिया। वहीं एक अन्य महिला का आरोप है कि जेठ अकेला देखकर अश्लील हरकतें करता था। उसका विरोध किया तो तीन तलाक दे दिया।

    Hero Image
    मुरादाबाद में तीन तलाक के दो मामले सामने आए हैं।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मोदी सरकार में तीन तलाक पर अंकुश लगाए जाने को बने कानून को मुस्लिम महिलाएं इंसाफ के लिए हथियार बना रही हैं लेकिन, इसके बाद भी तीन तलाक का सिलिसला थम नहीं रहा। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दो पतियों ने पत्नियों से रिश्ता खत्म कर लिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगतपुर क्षेत्र नवविवाहिता का निकाह दो साल पहले थाना सिविल लाइंस के हरथला सोनकपुर निवासी युवक के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुराल वाले कम दहेज लाने पर उसे तरह तरह से पीड़ा देते रहे। सात मई को जेठ की इस हरकत की शिकायत पति से की गई तो आरोपित ने मारपीट की और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।

    सीओ के आदेश पर केस दर्ज

    पीड़िता ने सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर से मिलकर अपना दर्द सुनाया। सीओ के आदेश पर महिला थाने में आरोपित पति, जेठ जेठानी, नंद और नंदोई के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिनियम की धाराओं के साथ दहेज उत्पीड़न, जेठ के अश्लील हरकतें करने और मारपीट किए जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

    ये भी पढ़ेंः UP News: ई-रिक्शा में कुछ ऐसा ले जा रहा था युवक कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पड़ गई नजर, और फिर...आ गई पुलिस

    पति ने अप्राकृतिक कृत्य किया

    थाना मुगलपुरा क्षेत्र की युवती का निकाह बिलारी के राजा का सहसपुर निवासी युवक के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही उसे कम दहेज लाने के लिए परेशान किया जाने लगा। आरोप है कि पति ने अचानक मायके से डेढ़ लाख रुपये लाने की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी नही हुई तो पति लुकमान ने उसे शारीरिक पीड़ा देनी शुरू कर दी। उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया।

    ये भी पढ़ेंः Weather News: सावधान! बरेली मंडल सहित 41 जिलों में हीट वेब का येलो अलर्ट, दो डिग्री तापमान और बढ़ने से पड़ेगी भीषण गर्मी

    सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि महिला थाने में इस मामले में पति, सास, जेठ, नंद सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना कराई जा रही है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। 

    comedy show banner
    comedy show banner