Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: ई-रिक्शा में कुछ ऐसा ले जा रहा था युवक कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पड़ गई नजर, और फिर...आ गई पुलिस

    Updated: Sun, 26 May 2024 11:49 AM (IST)

    Moradabad Crime News In Hindi बजरंग दल के कार्यकर्ता ने मीट से भरा ई-रिक्शा पकड़ा। खुले में ई-रिक्शा में मांस ले जाने की सूचना मिलते ही बजरंग दल के अन्य कार्यकर्ता भी आ गए। ई-रिक्शा को बजरंग दल के कार्यकर्ता हरथला पुलिस चौकी पहुंच गए। यहां काफी देर हंगामा होता रहा। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद दोनों को थाने में बैठा लिया।

    Hero Image
    कांठ रोड पर ई रिक्शा में गो मांस पकड़ने के बाद हरथला पुलिस में तहरीर लिखते बजरंग दल के कार्यकर्ता।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। गलशहीद थाना क्षेत्र के मोहल्ला असालतपुरा के रहने वाला युवक मीट से भरा ई-रिक्शा लेकर हरथला की तरफ आ रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

    सिविल लाइंस थाने की कांठ रोड स्थित हरथला चौकी पुलिस ने ई-रिक्शा पकड़ लिया। इसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ता हंगामा कर रहे थे। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बैठा लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। यह देखा जा रहा है कि मीट कहां से आया है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि शहर में पशुओं का कटान हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह रिक्शे में ले जाते देखा पशु मीट

    बजरंग दल के प्रखंड संयोजक सुधांशु ने हरथला चौकी प्रभारी को दी तहरीर में कहा कि वह सुबह आठ बजे टहलने के लिए निकला था। तभी कांठ रोड पर एक ई-रिक्शा आता दिखाई दिया। जिसमें किसी पशु का मांस भरा हुआ था। मांस पर कोई कपड़ा तक नहीं ढका हुआ था। ई-रिक्शा रोककर 112 पर फोन करके पुलिस बुला ली।

    ये भी पढ़ेंः Agra: बहू के इस शाैक ने घर में कराई लड़ाई, नाराज होकर मायके गई पत्नी ने कहा- 'सास नहीं रहेगी साथ तब बनेगी बात'

    ये भी पढ़ेंः शहाजहांपुर हादसे में 12 की मौत; साढ़े तीन बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हटाया डंपर, सीतापुर से पूर्णांगिरी जा रहे थे श्रद्धालु

    चौकी इंचार्ज प्रबोध कुमार ने दोनों पक्षों को बैठा लिया है। मामले में छानबीन की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि मीट किस पशु का है। इसका पता लगाने के लिए जांच कराएंगे। यह भी पता लगाना है कि मीट कहां से लाया गया है। कहीं पशुओं का कटान तो नहीं हो रहा है। इसके बाद ही आगे कार्रवाई होगी। 

    comedy show banner
    comedy show banner