Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शौक पूरे करने के ल‍िए करता हूं चोरी', मुरादाबाद में पुल‍िस ने हाईटेक चोर को क‍िया ग‍िरफ्तार; चलाता था बुलेट

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 09:24 PM (IST)

    अमरोहा के आदमपुर निवासी सलमान पाशा मेडिकल स्टोर संचालक हैं। बीते चार जून को वह दवा खरीदने के लिए कंजरी सराय स्थित दीप मेडिकल पर आए थे। उन्होंने रुपये से भरा बैग काउंटर के पास रखकर पानी पीने लगे। इसी दौरान एक युवक अचानक काउंटर से बैग उठाकर भाग निकला। बैग में एक लाख 90 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज थे।

    Hero Image
    कोतवाली पुलिस ने पकड़ा चोरी का आरोपी मुहम्मद हाशिम।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने दवा व्यापारी का बैग चोरी करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। कटघर के मंसूरी कालोनी करूला निवासी मुहम्मद हाशिम ने बीते चार जून को कंजरी सराय में आदमपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक का 1.90 लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया था। कोतवाली प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपी के पास से 86 हजार रुपये की नकदी, मझोला क्षेत्र से चोरी हुई बुलेट के साथ ही एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गया था हाशि‍म  

    अमरोहा के आदमपुर निवासी सलमान पाशा मेडिकल स्टोर संचालक हैं। बीते चार जून को वह दवा खरीदने के लिए कंजरी सराय स्थित दीप मेडिकल पर आए थे। उन्होंने रुपये से भरा बैग काउंटर के पास रखकर पानी पीने लगे। इसी दौरान एक युवक अचानक काउंटर से बैग उठाकर भाग निकला। बैग में एक लाख 90 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज थे।

    पुल‍िस ने चोर को क‍िया ग‍िरफ्तार 

    सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित की पहचान की गई। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने कटघर के मंसूरी कालोनी निवासी मुहम्मद हाशिम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से 86 हजार रुपये की नकदी, मझोला क्षेत्र से चोरी हुई बुलट बाइक के साथ ही तमंचा बरामद हुआ।

    Bareilly : सावधान! अब बाजार में बिक रहा नकली हार्पिक; उत्‍तराखंड से मंगाता था डिब्बे और रैपर- बस कर दी यह गलती

    शौक पूरे करने के ल‍िए करता था नौकरी   

    पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा और शौक पूरे के लिए चोरी करता है। चोरी की घटनाओं के बाद आरोपी अपनी पत्नी को छह जून को कुल्लू मनाली घुमाने भी ले गया था। इस दौरान उसने 45 हजार रुपये खर्च किए। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।