Dengue Cases In Moradabad मौसम में बदलाव के बाद डेंगू व बुखार रोगियों की संख्या में कुछ कमी आई है लेकिन लोगों की मौत की घटनाएं अभी थमी नहीं हैं। सोमवार को मैनाठेर में बुखार से दो वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जांच में डेंगू के 11 नए रोगी मिले हैं इस तरह अब कुल रोगियों की संख्या 1189 है।
By Pradeep K ChaurasiaEdited By: riya.pandeyUpdated: Mon, 30 Oct 2023 09:33 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Dengue Cases In Moradabad: मौसम में बदलाव के बाद डेंगू व बुखार रोगियों की संख्या में कुछ कमी आई है, लेकिन लोगों की मौत की घटनाएं अभी थमी नहीं हैं। सोमवार को मैनाठेर में बुखार से दो वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जांच में डेंगू के 11 नए रोगी मिले हैं, इस तरह अब कुल रोगियों की संख्या 1189 है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिला अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को 1,859 नए व पुराने रोगी इलाज के लिए पहुंचे। चिकित्सक ने 89 रोगियों के मलेरिया व डेंगू की जांच का नमूना लिया। डेंगू के जो 11 नए रोगी मिले वे महानगर के घनी आबादी करुला, मुगलपुरा, लाइनपार, किसरौल क्षेत्र के रहने वाले हैं।
मैनाठेर में बुखार से बच्चे की मौत
उधर, मैनाठेर थाना क्षेत्र में रेहान का दो वर्ष के बेटा गुलाम को रविवार को बुखार आया था। इसका गांव के चिकित्सक से इलाज कराया जा रहा था। सोमवार को बच्चे की मृत्यु हो गई। बिलारी क्षेत्र में बुखार के रोगी लगातार इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंच रहे हैं। सोमवार को 125 बुखार के नए रोगी का इलाज किया गया। सभी रोगी के जांच के लिए खून के नमूने लिए गए और दवाई देकर घर भेज दिया।
सीएचसी व पीएचसी अभी भी बुखार से पीड़ित रोगी इलाज करने पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में 15 डेंगू और 55 बुखार के रोगियों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि अभी तक डेंगू या बुखार से मृत्यु होने की कोई सूचना नहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।