Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनोखे बकरे की कीमत 11 लाख रुपये, एक तरह ओम का न‍िशान तो दूसरी तरफ उर्दू में ल‍िखा है मुहम्‍मद

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 03:30 PM (IST)

    मुरादाबाद मंडल के अमरोहा के गजरौला में एक अनोखा बकरा पल रहा है। इसे देखने के ल‍िए द‍िल्‍ली से भी लोग पहुंच रहे हैं। खास‍ियत की वजह से लगातार बकरे के द ...और पढ़ें

    Hero Image
    ख्यालीपुर गांव में पल रहा है बकरा।

    मुरादाबाद, संवाद सूत्र। अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में एक अनोखा बकरा लोगों का ध्‍यान खींच रहा है। दूर-दूर से लोग उसे देखने के ल‍िए पहुंच रहे हैं। इस बकरे की अपनी खास‍ियत है। क्षेत्र के गांव ख्यालीपुर में एक ग्रामीण के यहां पल रहा बकरा इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है। बकरे पर कुदरती एक तरफ ह‍िंदी में ओम तो दूसरी तरफ उर्दू में मोहम्मद का नाम लिखने की बात कही जा रही है। इसकी जानकारी होने पर आसपास के गांव के ही नहीं बल्कि दिल्ली तक के खरीदार ग्रामीण के घर पहुंच गए। एक खरीदार द्वारा बकरे की कीमत एक लाख रुपये तक लगा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव निवासी ताराचंद खड़कवंशी के यहां लगभग दो साल का एक बकरा पल रहा है। बकरे के पेट पर एक तरफ ह‍िंंदू धर्म का न‍िशान ओम तो दूसरी तरफ उर्दू में मोहम्‍मद जैसा ल‍िखा हुआ प्रतीत होता है। इसकी जानकारी जब लोगों को हुई तो बकरे को देखने वाले पहुंचने लगे। बकरा स्वामी का दावा है कि हसनपुर के क्षेत्र के गांव अगरोला निवासी ग्रामीण द्वारा बकरे की एक लाख रुपये कीमत भी लगाई गई है।

    बकरी की इस खास‍ियत की वजह से कई लोग इससे ज्‍यादा रुपये भी देने को तैयार हो गए हैं लेकिन बकरा स्वामी का कहना है क‍ि इस अनोखे बकरे की कीमत उसने 11 लाख रुपये लगा दी है। इससे कम पर वह इसकी ब‍िक्री नहीं करेगा। बता दें कि बकरा ईद का त्योहार भी नजदीक है। ऐसे में यह बकरा इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। बताते हैं कि इस बकरे को खरीदने के लिए दिल्ली से भी कुछ लोग आए थे। लेकिन सौदा नहीं होने पर वह वापस चले गए। फ‍िलहाल यह बकरा कौतूहल का विषय बना हुआ है।

    कुछ मान रहे इत्‍तेफाक तो कुछ कुदरत की देन : बकरे को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ लोग कह रहे हैं बकरे की शरीर इस तरह के न‍िशान महज एक इत्‍तेफाक है, जबक‍ि कुछ का कहना है क‍ि यह कुदरत की देन है। इस बकरे को ह‍िंदू और मुस्लिम की एकता के तौर पर भी देखा जा सकता है।  

    यह भी पढ़ें :-

    मुरादाबाद में क‍िशोरी के साथ सामूह‍िक दुष्‍कर्म मामले में नया मोड़, कहा-मेरे साथ नहीं हुआ दुष्‍कर्म, र‍िश्‍तेदार के घर छोड़ आए थे प‍िता

    भाई के साथ ही दगाबाजी, व्‍यापार के ल‍िए रुपये नहीं म‍िलने पर रची थी साढ़े 10 लाख रुपये लूटने की साज‍िश, तीन गिरफ्तार

    Roadways Bus Service : यात्र‍ियों को बड़ी राहत, रोडवेज बसों को उत्तराखंड और दिल्ली जाने को मिली अनुमत‍ि