Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Roadways Bus Service : यात्र‍ियों को बड़ी राहत, रोडवेज बसों को उत्तराखंड और दिल्ली जाने को मिली अनुमत‍ि

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jul 2021 11:44 AM (IST)

    दो माह के बाद प्रदेश सरकार ने यूपी रोडवेज की बसों को दिल्ली व उत्तराखंड में जाने की अनुमत‍ि दे दी है। आदेश मिलते ही रोडवेज प्रशासन ने शाम से दोनों स्थ ...और पढ़ें

    Hero Image
    रोडवेज प्रबंधन ने आदेश मिलते ही दोनों स्थानों के लिए बसों का संचालन किया शुरू।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। दो माह के बाद प्रदेश सरकार ने यूपी रोडवेज की बसों को दिल्ली व उत्तराखंड में जाने की अनुमत‍ि दे दी है। आदेश मिलते ही रोडवेज प्रशासन ने शाम से दोनों स्थानों के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया। इसके बाद मुरादाबाद मंडल में रहने वाले लोगों को राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना की दूसरी लहर के कारण प्रदेश सरकार ने नौ मई से यूपी रोडवेज की बसों को दूसरे प्रदेश में जाने और दूसरे प्रदेश से आने वाले बसों पर प्रतिबंध लगा दिया था। मुरादाबाद मंडल से उत्तराखंड की सीमा मिलती है। इसके कारण दोनों तरफ से बड़ी संख्या में लोग आते-जाते है। उत्तराखंड की बसें नहीं चलने से दोनों ओर के लोग यूपी रोडवेज की बस से सीमा पहुंचते थे और इसके बाद पैदल सीमा पार कर उत्तराखंड की बसें पकड़कर गंतव्य तक जाते थे। दिल्ली जाने वाले यात्री कौशांबी बस अड्डे से उतरने के बाद वहां से यात्री मेट्रो के द्वारा दिल्ली चले जाते हैं। प्रदेश से बाहर यूपी रोडवेज की बसें नहीं जाने से मंडल में प्रत्येक दिन दस लाख रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा था। शासन के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी और परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बुधवार को पत्र जारी किया है। जिसमें यूपी रोडवेज की बसों को उत्तराखंड व दिल्ली जाने की अनुमत‍ि दे दी है। आदेश मिलते ही रोडवेज प्रबंधन ने दो माह के बाद बुधवार शाम से उत्तराखंड के रामनगर, काठगोदाम, हरिद्वार, देहरादून, दिल्ली आदि स्थानों के लिए बसों का संचालन शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने बताया कि प्रदेश सरकार ने यूपी रोडवेज को उत्तराखंड व दिल्ली में बसों को चलाने के आदेश द‍िए हैं। आदेश मिलते ही शाम से बसों का संचालन शुरू कर दिया है।

    यह भी पढ़ें :-

    मुरादाबाद में क‍िशोरी के साथ सामूह‍िक दुष्‍कर्म मामले में नया मोड़, कहा-मेरे साथ नहीं हुआ दुष्‍कर्म, र‍िश्‍तेदार के घर छोड़ आए थे प‍िता

    भाई के साथ ही दगाबाजी, व्‍यापार के ल‍िए रुपये नहीं म‍िलने पर रची थी साढ़े 10 लाख रुपये लूटने की साज‍िश, तीन गिरफ्तार