Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती की गोद भराई में लड़के वालों को नहीं म‍िला सम्‍मान, शादी से इन्‍कार, अमरोहा पुलिस के प्रयास से जुड़ा र‍िश्‍ता

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jul 2021 05:41 PM (IST)

    मंडल के अमरोहा के गजरौला में गोद भराई की रस्म के दौरान मान-सम्मान को लेकर वर-वधु पक्ष के लोगों में विवाद हो गया। वर पक्ष के लोगों ने शादी करने से भी इन्‍कार कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद वधु पक्ष के लोग थाने में पहुंच गए।

    Hero Image
    महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में दोनों पक्षों को किया गया तलब।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता।  मंडल के अमरोहा के गजरौला में गोद भराई की रस्म के दौरान मान-सम्मान को लेकर वर-वधु पक्ष के लोगों में विवाद हो गया। वर पक्ष के लोगों ने शादी करने से भी इन्‍कार कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद वधु पक्ष के लोग थाने में पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। इसके बाद मामला महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को ट्रांसफर किया गया। वहां पर दोनों पक्षों के लोगों को तलब कर पंचायत की गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग शादी करने के लिए राजी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव पतेई खादर निवासी एक युवती की शादी गजरौला थाना क्षेत्र के गांव तिगरी निवासी युवक के साथ तय हुई थी। कुछ दिन पूर्व युवती की गोद भराई की रस्म हुई है। आरोप है कि वधु पक्ष के लोगों ने गोद भराई की रस्म के दौरान बेहतर ढंग से मान-सम्मान नहीं किया। इससे क्षुब्ध होकर अब वर पक्ष के लोगों ने शादी करने से इन्‍कार कर दिया है। वधु पक्ष के लोग थाने में पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी में वर पक्ष के लोगों को तलब कर लिया है। पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को बैठाकर समझाया। कई घंटे तक दोनों पक्षाें के बीच तर्क-वितर्क चलते रहे। आखिर में दोनों पक्षों के लोग शादी कराने के लिए राजी हो गए। जिससे लोगों के चेहरे पर मुस्कार खिल गई। महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी श्वेता त्यागी ने बताया कि मान-सम्मान को लेकर वर पक्ष के लोग शादी से मुकर रहे थे। हालांकि दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करवा दिया है। अब दोनों पक्ष के लोग शादी के लिए सहमत हैं।

    ​​​​​यह भी पढ़ें :-

    शादी के बाद हत्‍या में पत‍ि को आजीवन कारावास, देवर से द‍िल लगा बैठी व‍िवाह‍िता, जान का दुश्‍मन बन गया पर‍िवार

    Indian Railways : रेस्‍ट हाउस में मह‍िला को बुलाने पर फंस गए मुरादाबाद के दो टीटीई, पूछताछ के ल‍िए डीआरएम आफ‍िस बुलाया

    District Panchayat President Election : मुरादाबाद में बनी रणनीति से भाजपा ने जीता पश्चिमी उत्तर प्रदेश