Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद हत्‍या में पत‍ि को आजीवन कारावास, देवर से द‍िल लगा बैठी व‍िवाह‍िता, जान का दुश्‍मन बन गया पर‍िवार

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jul 2021 11:44 AM (IST)

    थाना मझोला क्षेत्र में रहने वाली युवती का पति शादी के एक महीने बाद ही हत्या के मुकदमे में जेल चला गया। अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। युवती के इस बीच देवर से संबंध हो गए।

    Hero Image
    अमरोहा जिले में अनुदेशक के पद पर कार्यरत है युवती।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। थाना मझोला क्षेत्र में रहने वाली युवती का पति शादी के एक महीने बाद ही हत्या के मुकदमे में जेल चला गया। अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। युवती के इस बीच देवर से संबंध हो गए। ससुराल वालों को पता लगा तो उन्होंने उसी के साथ शादी कराने का एग्रीमेंट कर लिया। लेकिन, अब मुकर रहे हैं। वह उसकी दूसरी जगह शादी करना चाहता है। युवती का आरोप है कि उसे रास्ते से हटाने के लिए ननद ने उसे जहरीला पदार्थ खिलाकर जान से मारने की कोशिश की। हालत नाजुक होने पर स्वजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता जनपद अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र की रहने वाली है। वह जोया ब्लाक के गांव में अनुदेशक के पद पर तैनात है। 20 जून 2011 को उसकी शादी थाना मझोला क्षेत्र के पेपटपुरा के युवक से हुई थी। पति का परिवार मूलरूप से थाना शाहबाद के गांव का रहने वाला है। वह गांव की दुश्मनी की वजह से यहां आकर बस गया था। उसी साल 10 अगस्त को पुलिस ने युवती के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भिजवा दिया। युवती सिर्फ एक महीना उसके साथ रही। पांच साल बाद पति दो महीने की पैरोल पर जेल से घर आया। युवती का आरोप है कि इस दौरान वह गर्भवती हो गई। लेकिन, ससुराल वाले उसका बच्‍चा पैदा होने से पहले ही नफरत करने लगे। डिलीवरी के समय ननद ने साजिश करके उसके बेटे को जन्म देते समय मार डाला। अदालत ने युवती के पति को आजीवन कारावास की सजा सुना दी। इसके बाद से युवती अपने भविष्य को लेकर परेशान थी। इसी बीच देवर ने उससे हमदर्दी जताकर शारीरिक संबंध बना लिए। वह तभी से उसके साथ पति की तरह रह रहा था। पता लगने पर ससुराल वालों ने कहा था कि बालिग होने पर वह उसकी शादी देवर से करा देंगे। इसके लिए उन्होंने एग्रीमेंट भी कर लिया था। लेकिन, अब फिर से देवर शादी से इन्कार करने लगा है। पीड़िता का कहना है कि शनिवार को वह ससुराल आई थी। इस दौरान ननद ने उसे पानी में मिलाकर जहरीला पदार्थ पिला दिया। इससे पहले भी वह उसे जहर पिलाकर जान से मारने की कोशिश कर चुकी हैं। पीड़िता ने डायल 112 पर फोन करके अपना दर्द सुनाया है। जिला अस्‍पताल में पीड़िता भर्ती है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। लेकिन, अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रभारी निरीक्षक मझोला मुकेश शुक्ला ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है। शिकायत आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

    ​​​​​यह भी पढ़ें :-

    मुरादाबाद में दो बैंकों में बंधक संपत्ति का सौदा, एक करोड़ 17 लाख की धोखाधड़ी, बैंक प्रबंधक समेत कई पर मुकदमा

    मुरादाबाद के राजकीय संप्रेक्षण गृह में शराब पीकर नाचते थे सहायक अधीक्षक, क‍िए गए न‍िलंब‍ित, जांच शुरू

    मेडिकल स्‍टोर से दवा लेने के बाद बैच नंबर के साथ जरूर बनवाएं ब‍िल, दवा के नकली होने का नहीं रहेगा खतरा