फोन पर तलाक देकर दूसरा निकाह करने पहुंचा शौहर, पुलिस की शरण में महिला
मुरादाबाद में फोन पर तलाक देने का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पहली पत्नी को तलाक देकर एक युवक निकाह करने पहुंचा तो पत्नी पुलिस की शरण में है।
मुरादाबाद (जेएनएन)। पीतलनगरी मुरादाबाद में फोन पर तलाक देने का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पहली पत्नी को तलाक देकर एक युवक निकाह करने पहुंचा तो पत्नी पुलिस की शरण में है।
मुरादाबाद में पुलिस इस मामले में अब महिला से तहरीर ले रही है। यहां पर एक महिला ने अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: कानपुर में महिला ने पति को दी ट्रिपल तलाक में फंसाने की धमकी
यहां के अमरोहा के डिडौली थाना के नीलिखेड़ी गांव की शाहीन की शादी थाना भगतपुर क्षेत्र के मुन्नवर से 23 मार्च 15 को हुई थी। मुनव्वर ने 14 अप्रैल को फोन पर पर उसको तलाक दे दिया। इसके बाद वह आज थाना डिलारी क्षेत्र के फरीदपुर हाजी गांव में दूसरी शादी के लिए बारात लेकर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें: तलाक पीडि़त मुस्लिम महिलाओं ने दीं हवन में आहुतियां
इसकी जानकारी होने पर महिला परिवार के लोगों और वकील के साथ थाना डिलारी पहुंची और शादी रुकवाने की गुहार लगवाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।