मोबाइल पानी में गिरने पर ऐसा गुस्सा, नाराज महिला ने चाकू से हमला कर पड़ोसन को मार डाला, गिरफ्तार
मोबाइल को लेकर हमारा पागलपन इतना बढ़ने लगा है कि इसके लिए लोग दूसरों की जान तक लेने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला रामपुर के गंज कोतवाली क्षेत्र में सामने आया जहां मोबाइल पानी में गिरने पर एक महिला की हत्या कर दी गई।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। मोबाइल को लेकर हमारा पागलपन इतना बढ़ने लगा है कि इसके लिए लोग दूसरों की जान तक लेने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला रामपुर के गंज कोतवाली क्षेत्र में सामने आया, जहां मोबाइल पानी में गिरने से नाराज महिला ने अपनी ही पड़ोसन को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला को चाकू समेत गिरफ्तार कर लिया है।
घटना गंज कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नई बस्ती नानकार की है। यहां लियाकत के मकान पर तसलीम पत्नी नासिर और रेशमा पत्नी रिजवान उर्फ दानिश किराए पर रहती हैं। घटना के समय रेशमा दोपहर का खाना बना रही थी। इसी दौरान तसलीम की बेटी फरहीन वहां आ गई। पास में ही रेशमा का मोबाइल फोन रखा था, जिस पर फरहीन का हाथ लग गया और मोबाइल पानी में गिर गया। इससे रेशमा आग बबूला हो गई। फरहीन से झगड़ने लगी। शोर सुनकर तसलीम वहां आ गई। उसने रेशमा को काफी समझाया। मोबाइल ठीक कराकर देने का वादा भी किया, लेकिन रेशमा गुस्से में आपा खो बैठी। उसने सब्जी काटने वाले चाकू से तसलीम की गर्दन पर वार कर दिया। इससे वह घायल हो गई। मां को खून में लथपथ देख बेटी की चीख निकल गई। आसपास के लोग आ गए। घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतका की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।