Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moradabad News: कक्षा तीन की छात्रा को प्राइमरी स्कूल में पीटा, आंख में चोट लगने से गई रोशनी

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 03:48 PM (IST)

    Moradabad News मुरादाबाद के एक प्राइमरी स्कूल में तीसरी कक्षा की छात्रा की आंख में चोट लगने से उसकी रोशनी चली गई। छात्रा की मां ने प्रधानाध्यापक पर मारपीट का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी ने छात्रा का इलाज एम्स में कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने मौके पर पड़ताल की।

    Hero Image
    Moradabad News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Moradabad News: प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा तीन की छात्रा की आंख में चार फरवरी को चोट लग गई। इससे छात्रा की सीधी आंख की रोशनी चली गई। छात्रा की मां ने प्रधानाध्यापक पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए डीएम और एसएसपी से शिकायत की है। जिलाधिकारी ने छात्रा का उपचार एम्स में कराने के स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मझोला क्षेत्र के कांशीराम नगर ब्लॉक सी निवासी ज्योति कश्यप की आठ वर्षीय बेटी हिमांशी भोगपुर मिठानी के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन की छात्रा है। छात्रा की मां का आरोप है कि चार जनवरी को प्रधानाध्यापक ने छात्रा को पीट दिया। इससे उसकी आंख में चोट लग गई। धीरे-धीरे आंख की रोशनी चली गई। मुरादाबाद के निजी चिकित्सकों के यहां पर छात्रा का उपचार कराया लेकिन, कोई लाभ नहीं हुआ।

    डीएम और एसएसपी से की शिकायत

    मंगलवार को छात्रा की मां ने डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल को शिकायती पत्र देकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए की छात्रा का उपचार दिल्ली के एम्स में कराया जाए। वहीं एसएसपी ने मझोला पुलिस को पूरे मामले की जांच करके कार्रवाई के आदेश दिए।

    एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने ली जानकारी

    एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर मझोला पुलिस विद्यालय पहुंची और प्रधानाध्यापक के साथ छात्रा की कक्षा में पढ़ने वाले अन्य छात्र-छात्राओं से मामले की जानकारी की। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया की छात्रा की आंख में पहले से ही दिक्कत थी। मारपीट का आरोप गलत है।

    प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग एमपी अग्रवाल कल मुरादाबाद में

    प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग एमपी अग्रवाल कल मुरादाबाद में रहेंगे। डिस्ट्रिक प्रोटोकाल एंड लाईजन आफसर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। बता दें कि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय का निर्माण शासन की शीर्ष प्राथमिकता में है। प्रगति स्थिति की लगातार रिपोर्ट ली जा रही है। कुलपति प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी की नियुक्ति के बाद निर्माण काम में तेजी आई। प्रशासनिक भवन की पाइलिंग का काम पूरा हो गया है। दीवारों की चिनाई होने लगी है। छात्रावास की पाइलिंग का काम शुरू हो गया है।

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: यूपी के इस जिले में भाजपा में मचा घमासान, पूर्व MLA ने बलदेव विधायक को कहा षड्यंत्रकारी

    ये भी पढ़ेंः महाकुंभ पर छिड़ी बहस के बीच 'रावण' की एंट्री, अखिलेश के बयान पर अनिरुद्धाचार्य बोले- 'सब राम हो जाएंगे तो...

    कैंप कार्यालय बनाया गया

    कुलपति के बैठने के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक में अस्थाई कैंप कार्यालय बनाया गया। हालांकि, फर्नीचर की व्यवस्था पूरी ना होने के चलते यहां से संचालन अभी नहीं शुरू हो सका है। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा के निरीक्षण के बाद काम में तेजी की उम्मीद और बढ़ गई है।